Explore

Search

September 13, 2025 10:40 pm

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

युवाओं ने लिया संकल्प, शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेकर 2047 तक बनाएंगे विकसित भारत

माय भारत स्वयंसेवकों ने शहीद स्मारक पर 251 दीप प्रज्वलित कर शहीदों को किया नमन, अधिकारियों ने भी दीप जलाए

बागपत, – युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के स्वायत्तशासी संगठन ‘मेरा युवा भारत’ और नेहरू युवा केन्द्र बागपत के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दिवाली विद माय भारत कार्यक्रम के अंतर्गत कलेक्ट्रेट स्थित शहीद स्मारक पर भावनात्मक दीपोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ अपर जिलाधिकारी (वि/रा) श्री पंकज वर्मा ने पहला दीप प्रज्वलित करके किया। उन्होंने युवा स्वयंसेवकों की सराहना करते हुए उनको स्वयंसेवा करने और विकास गतिविधियों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। समारोह में ‘मेरा युवा भारत’ स्वयंसेवकों ने शहीद स्मारक को सजाने हेतु 251 दीप प्रज्वलित किए, जो देशभक्ति, आदर और पर्यावरण प्रेम का प्रतीक बना। वहीं युवाओं ने मेरा युवा भारत की प्रतीकात्मक रंगोली बनाकर मेरा युवा भारत प्लेटफार्म की पहली वर्षगांठ भी मनाई।

इस अवसर पर युवा स्वयंसेवकों ने सभी पर्वों को पर्यावरण के अनुकूल तरीके से मनाने का संदेश दिया। साथ ही शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेते हुए यह संकल्प लिया कि दिवाली को प्रदूषण मुक्त और सकारात्मकता से भरपूर उत्सव के रूप में मनाएंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत 2047’ के लक्ष्य को पूरा करने में योगदान देने का भी उन्होंने प्रण लिया। इस प्रेरणादायक अवसर पर स्वयंसेवक अमन कुमार ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम ने उन्हें प्रदूषण मुक्त दिवाली की महत्ता समझाई, और वे इस दिशा में अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री तीरथ लाल, वरिष्ठ कोषाधिकारी श्री मनीष कुमार सिंह, और जिला सूचना अधिकारी श्री राहुल भाटी ने भी दीप प्रज्वलित कर युवाओं के इस अनुकरणीय प्रयास की सराहना की। जिला युवा अधिकारी श्री अरुण कुमार तिवारी ने घोषणा की कि दिवाली विद माय भारत के तहत कल व्यापारी मंडल के सहयोग से अग्रवाल मंडी टटीरी में और उसके पश्चात बागपत मार्केट में स्वच्छता अभियान संचालित किया जाएगा। इस अवसर पर विशेष रूप से डिज़ाइन की गई स्वयंसेवकों की टी-शर्ट भी लॉन्च की गई। दीपोत्सव कार्यक्रम में स्वयंसेवक गुलफ़्सा, नीतीश भारद्वाज, संयम सिंह, सुषमा त्यागी, साहिल, राहुल, उत्तम, हारून हसन और वंशदीप का उल्लेखनीय योगदान रहा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS