बिलासपुर के विकास और समृद्धि की प्रार्थना में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए
समिति की घोषणा 4c एयरपोर्ट चालू होने तक आंदोलन जारी रहेगा
बिलासपुर 26 अक्टूबर हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के द्वारा कुछ लोगों के साथ आज से 5 साल पहले शुरू की गई एक कोशिश एक बड़ा कारवां बन गया है और बिलासपुर में हवाई सुविधा के विस्तार के लिए पूरे अंचल का जन मानस एकमत है और यह बात आज पुनः एक बार साबित हुई जब समिति के द्वारा आंदोलन के 5 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित सर्वधर्म सभा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
देश में सर्व धर्म समभाव के प्रतीक हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सभी धर्म गुरुओं के द्वारा एक मंच पर एक साथ बिलासपुर में हवाई सुविधा के विस्तार के लिए फोर सी एयरपोर्ट बनाने महानगरों तक सीधी उड़ान देने आदि के लिए भगवान जी,अल्लाह ताल गुरु नानक जी और परम पिता परमेश्वर सभी से अपने-अपने तरीके से प्रार्थना की गई। इस कार्य के लिए समिति के द्वारा पंडित
दीपक मिश्रा, विपिन पांडेय विकाश बाजपेई हनुमान मंदिर मंगला चौक पुजारी,
मौलाना ऊमर साहब,ताज मस्जिद, ज्ञानी मान सिग जी हेड ग्रन्थी गुरु सिख सभा गुरुद्वारा दयालबंद बिलासपुर और
रेवरेन्ट राजेश मसीह, डीसाइपल चर्च के पादरी साहब को आमंत्रित किया था।
अपने-अपने धर्म की विधि एवं परंपरा के हिसाब से की गई प्रार्थनाओं का सम्मिलित अर्थ यही था कि बिलासा बाई केवटीन के नाम पर बसा हुआ शहर अपना हक मांग रहा है और बिलासपुर में एक सर्व सुविधा उपयुक्त एयरपोर्ट और पूर्ण हवाई सुविधा उसे अवश्य मिलनी चाहिए। इस कार्य को पूरा करने के लिए केंद्र और राज्य की सरकार को आवश्यक शक्ति और सद्बुद्धि शीघ्र मिले इसके लिए भी प्रार्थना की गई।
प्रारंभ में समिति की ओर से यह जानकारी दी गई की गज 5 वर्षों में हमें एक एयरपोर्ट तो अवश्य मिला है और पांच शहरों तक उड़ते भी संचालित है परंतु अभी भी एक बड़े एयरपोर्ट की कमी है और प्रतिदिन चलने वाली महानगरों तक सीधी उड़ान भी हमें नहीं मिली है बिलासपुर में नाइट लैंडिंग सुविधा का भी अभाव है इस सब कार्य के लिए सेवा के कब्जे वाली जमीन का स्थानांतरण और लगभग 300 करोड रुपए की मंजूरी आवश्यक है समिति ने कहा की वर्तमान परिदृश्य में 300 करोड रुपए बड़ी रकम नहीं है छत्तीसगढ़ में अकेले खनिज रॉयल्टी से ही हजारों करोड रुपए हर साल जमा हो रहे हैं बिलासपुर शहर में ही लगभग 800 करोड रुपए अंडरग्राउंड नाली में लगाया जा चुके हैं ऐसे में एयरपोर्ट
के लिए 300 करोड़ का आवंटन बिल्कुल भी अधिक नहीं है बल्कि उसके फायदे को देखते हुए अत्यंत कम है।
आज हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति की सभा में समिति के 5 साल से लगातार सक्रिय रहे सदस्यों
बद्री यादव देवेंद्र सिंह समीर अहमद महेश दुबे मनोज तिवारी विजय वर्मा केशव गोरख राघवेंद्र सिंह दीपक कश्यप रवि बनर्जी अनिल गुलहरे आशुतोष शर्मा प्रकाश बहुरानी संदीप दुबे पंकज सिंह चित्रकांत श्रीवास स्वर्णा शुक्ला सीमा पांडे सीमा धृतेश रंजीत खनूजा शिव मुदलियार अमर बजाज अशोक भंडारी आशुतोष शर्मा संतोष पीपलवा नरेश यादव अकिल अली मोहसिन अली नरेश यादव शेख अल्फाज रशीद बख्श, चंद्र प्रकाश जायसवाल मोहन जायसवाल पवन पांडे आदि ने सभी धर्म गुरुओं का स्वागत किया और साथ ही साथ सहयोगी संगठनों के व्यक्तियों और विभिन्न प्रतिष्ठ नागरिकों को भी उचित अभिवादन कर सभा में शामिल कराया।
प्रार्थना के बाद सभी धर्म गुरुओं का शाल श्रीफल के साथ सम्मान किया गया और इस कार्य में कोटा के विधायक अटल श्रीवास्तव बिलासपुर के महापौर श्री राम शरण यादव पूर्व विधायक चंद्रप्रकाश बाजपेई के साथ-साथ जितेंद्र गांधी सुरेंद्र गुंबर शंकर कुशवाहा असीतपाल सिंह अमर बजाज अभय नारायण राय प्रमोद नायक सीमा पांडे स्वर्ण शुक्ला मनोहर लाल खटवानी प्रितपाल सिंह बाली संदीप दुबे तैयब हुसैन और स्वप्निल शुक्ल आदि के द्वारा किया गया।
आज के कार्यक्रम में सभी नागरिकों ने बिलासपुर की एकता को हर्ष के साथ बनाते हुए बिलासपुर के मीडिया का भी अभिवादन किया कि उन्होंने लगातार इस जन संघर्ष को पूरा समर्थन दिया है .
सर्व धर्म सभा के अंत में आगंतुक नागरिकों के द्वारा संक्षिप्त संचित उद्बोधन में बिलासपुर एयरपोर्ट के लिए जारी है जल संघर्ष को लगातार आगे बढ़ाने और अंजाम तक पहुंचाने के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही साथ ही साथ आने वाले किसी भी कार्यक्रम के लिए समिति के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ने पर भी जोड़ दिया गया सभा में शामिल विधायक अटल श्रीवास्तव ने आगामी विधानसभा सत्र में इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाने की बात कही।
आज की इस सर्व धर्म सभा में उपरोक्त उल्लेखित व्यक्तियों के अलावा आगमन के कम से सर्वश्री रघुराज सिंह आशा दुबे अफरोज खान राघवेंद्र सिंह असद अहमद खान श्वेता श्रीवास्तव विक्की बजाज रमेश दुआ शिरीष कश्यप विनय प्रजापति मजहर खान नीरज सोनी पवन पांडे केशव किशोर बाजपेई कृष्ण मुरारी दुबे सुलेखा बेगम सबीना बेगम शेख निजामुद्दीन देवेंद्र साहू अरुण साहू लकेश्वर अमर संजय साहू
सुमित ठाकुर आयुष तिवारी अमित तिवारी प्रतीक तिवारी प्रितपाल सिंह बाली
सिद्धांत पांडे यश खंडे निखिल जायसवाल उद्देश्य अंसारी अभय सिंह चौहान ऋषि पटेल और सुदीप श्रीवास्तव शामिल थे।