*कलेक्टर ने की मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाली योजनाओं की समीक्षा*
बिलासपुर, 25 अक्टूबर 2024/कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने राजस्व मामले में शिथिलता बरतने पर बिलासपुर तहसीलदार श्री मुकेश देवांगन, रतनपुर तहसीलदार श्री आकाश गुप्ता और कोटा तहसीलदार श्री प्रकाश साहू को नोटिस जारी किया है। उन्होंने विशेषकर नक्शा बटांकन में ढिलाई बरती है जो कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के सर्वोच्च प्राथमिकता का काम है। कलेक्टर श्री अवनीश शरण आज राज्य शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं की समीक्षा कर रहे थेे।
कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि योजनाओं में प्रगति लाते हुए और तेज गति से कार्य करें। कलेक्टर ने गिरदावरी का कार्य पूरी शुद्धता से करने कहा। डिजीटल क्रॉप सर्वे का काम भी समय-सीमा में पूर्ण करने कहा। राजस्व मामलों में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने मनरेगा के कामों में और प्रगति लाते हुए मजदूरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। पीएम जनमन योजना की समीक्षा करते हुए सेचुरेशन लेवल हासिल करने तक प्रगति लाने निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए कुष्ठ रोग और टीबी उन्मूलन के लिए और बेहतर कार्य करने कहा। सामुदायिक अस्पतालों में संचालित पोषण पुनर्वास केन्द्रों में एक भी बेड खाली न रहे यह प्रयास करें। एनएचएम के रिक्त पदों पर भरती की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री अमित कुमार, सीईओ जिला पंचायत श्री आर पी चौहान, एडीशनल कलेक्टर श्री तन्मय खन्ना सहित सभी विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
–00–
लेटेस्ट न्यूज़
*छात्राओं से अश्लील हरकत के आरोप में मिडिल स्कूल शिक्षक निलंबित*
October 26, 2024
6:21 pm
नाबालिग समेत आधा दर्जन गिरफ्तार 31 लाख कीमती नशे के समानों का जखीरा जप्त 42 लाख का समान अलग बरामद
October 25, 2024
9:58 pm
*बिना अनुमति बेची पट्टे की जमीन, कलेक्टर ने किया निरस्त*
October 25, 2024
7:50 pm
*राजस्व मामले में शिथिलता बरतने पर तीन तहसीलदारों को नोटिस*
- CBN 36
- October 25, 2024
- 7:46 pm
Read More
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर