Explore

Search

October 15, 2025 3:39 pm

सकरी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रवीण पांडे की तानाशाही रवैया से छात्र-छात्राएं परेशान विधायक धर्मजीत सिंह से मिलकर की लिखित शिकायत   

 

  बिलासपुर्।                         नवीन शासकीय  महाविद्यालय सकरी में अध्यनरत दिए बीकॉम बीएससी प्रथम द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर क्षेत्रीय विधायक  धर्मजीत सिंह ठाकुर के निवास स्थान पर जाकर अपनी पीड़ा को इस रूप में व्यक्त की यह शिक्षण शास्त्र 2024 25 में प्रवेश लिए छात्र-छात्राओं के 5 महीने पूरे होने को है ग्रंथालय से उन्हें एक भी किताबें अध्ययन हेतु नहीं दी जा रही है जब छात्र-छात्राओं ने उनसे निवेदन किया तो प्राचार्य प्रवीण कुमार पांडे यह कहते हुए उन्हें वापस भेज देते हैं कि जब तक आई कार्ड नहीं बनेगा तब तक पुस्तक नहीं दी जा सकती ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग में शिक्षण सत्र 2024 25 से राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू हो चुकी है और प्रवीण कुमार पांडे प्राचार्य के दायित्व के साथ-साथ बिलासपुर संभाग के उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त संचालक भी है ऐसे में एक जिम्मेदार अधिकारी के द्वारा छात्र हेतु को नजरअंदाज करते हुए एक और गैर जिम्मेदार आना हरकत करने से उनकी मनमानी एवं तानाशाही रवैया छात्र हित में उपयुक्त नहीं जान पड़ता जब अपनी समस्याओं के लिए छात्र-छात्राओं ने विधायक को आवेदन दिया तब उन्होंने विग्रह 3 वर्षों से कॉलेज की समस्या का निराकरण महाविद्यालय के कार्यक्रम में आपका तुरंत कर दिया था और 10 लाख रुपए   की राशि प्रदान कर समस्या का निदान किया पेयजल  के लिए घोषित कर दिया था जो कि संबंधित अधिकारियों को प्राप्त भी हो चुका है इस हेतु  विधायक  ने तुरंत जोन कमिश्नर सकरी को छात्र-छात्राओं के समक्ष फोन पर त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया जब छात्र-छात्राओं ने पानी पीने की व्यवस्था लाइट देखा तथा टी सी मार्कशीट और साइकिल स्टैंड तथा साफ सफाई के नाम पर जन भागीदारी मत से अलग-अलग गरीब छात्र-छात्राओं से शुल्क लेकर किसी भी समस्या का हल नहीं निकल निकालने निकालने तथा महाविद्यालय में प्राचार्य के साथ अतिरिक्त संचालक होने की बात कह कर प्राचार्य प्रवीण कुमार पांडे के द्वारा महाविद्यालय में अनुपस्थित रहकर निहायत जरूरी कार्यों को भी नहीं करने भी करने की जानकारी दी तब विधायक  को लिखित में दी गई है तथा प्राचार्य के लगातार महाविद्यालय में अनुपस्थित रहने के कारण छात्रों में असंतोष व्याप्त है जन भागीदारी मत से अन्य कार्यों अन्य कार्य किया जा रहा है किंतु छात्र हित में करें जिन भागीदारी मत से कार्य किसी प्रकार का खर्च नहीं किया जाता कॉलेज के छात्र छात्राओं को पीने के पानी के लिये सड़क किनारे से लगे नगर निगम के नल के पास जाना पड़ता है और भी घोर समस्या बनी हुई है.

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS