Explore

Search

February 13, 2025 2:46 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

केनरा बैंक क्षेत्रीय कार्यालय ने प्रतियोगिताओं का आयोजन कर हिंदी को दिया बढ़ावा

हिंदी पखवाड़े के तहत आयोजित हिंदी राजभाषा प्रतियोगिता के विजेताओं को किया सम्मानित

बागपत, केनरा बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय, मेरठ रोड, बागपत में हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर हिंदी भाषा को प्रोत्साहन दिया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ अश्विनी कुमार, एजीएम, केनरा बैंक, बागपत द्वारा किया गया।

हिंदी पखवाड़े के तहत कार्यालय के कर्मचारियों के लिए प्रश्नोत्तरी, पुस्तक लेखन, विज्ञापन लेखन, अनुवाद और चुनें और बोलें प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इन प्रतियोगिताओं में भाग लेकर कर्मचारियों ने न केवल अपनी हिंदी भाषा पर पकड़ को मजबूत किया, बल्कि रचनात्मकता और सोचने की क्षमता का भी प्रदर्शन किया।

शनिवार को आयोजित हिंदी दिवस समापन समारोह में प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया। पुस्तक लेखन प्रतियोगिता में रजत कुमार, विज्ञापन लेखन और चुनें और बोलें प्रतियोगिता में प्रियंका राय, अनुवाद प्रतियोगिता में धृति बुट्टा और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में संयुक्त रूप से गौरव मलिक और निशांत ग्रोवर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अश्विनी कुमार ने इस अवसर पर विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए और हिंदी भाषा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि राजभाषा हिंदी के उपयोग से न केवल हमारी संस्कृति को बल मिलता है, बल्कि सरकारी कार्यों में भी सुगमता आती है।

कार्यक्रम में सभी कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए बैंक की इस पहल की सराहना की। मंडल प्रबंधक देवल एस पारिख ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। मंच संचालन अभय नाथ मिश्र, वरिष्ठ प्रबंधक (राजभाषा), ने किया।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Read More