प्रियदर्शनी समाज सेवा समिति एवं आकांक्षा म्यूजिकल ग्रुप के द्वारा आयोजित बॉलीवुड के मशहूर पार्शव गायक स्वर्गीय महेंद्र कपूर की पुण्यतिथि 27 सितंबर को उनके गाये गीतों एवं अन्य गायको द्वारा गया गीतों की शानदार प्रस्तुति राघवेंद्र राव सभा भवन में संपन्न हुई । इस गीतों भरी शाम में स्थानिय कलाकारों के अलावा बाहरी कलाकारों ने भी हिस्सा लिया । जिसमें मुंगेली से आर के वैष्णव कवर्धा से धनंजय चंद्रवंशी शिवरीनारायण से शरद पांडे कोरबा से श्रीमती शैल शर्मा एवं ग्वालियर मध्य प्रदेश से शधीरेंद्र सिंह तोमर ने अपनी प्रस्तुति दी ।
स्थानीय कलाकारों में प्रमुख रूप से राजेंद्र सोनी राजा नरेंद्र सिंह चंदेल नूर खान आलोक भट्टाचार्य रिया डोंगरे नंदा अदकने नवीन चंद्र श्रीमती संध्या शर्मा सीमा मुखर्जी शरद पांडे प्रेस कप के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र गहवई एवं समिति के डायरेक्टर एवं एंकर दीपक मिश्रा तथा समिति के संयोजक विजय दुबे ने भी महेंद्र कपूर के गाये गीतों की प्रस्तुति दी ।प्रमुख गीतों में दिल की आरजू है । कोई दिलरुबा मिले निकाह फिल्म का यह गाना है । संसार की हर है।। धुंध ।। लाखों हैं यहां दिलवाले एवं महाभारत का टायटल सॉन्ग गाया गया ।
इस रंगारंग कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिलासपुर के पूर्व विधायक श्री शैलेश पांडे जी एवं कार्यक्रम के अध्यक्षता किये छत्तीसगढ़ योग आयोग के पूर्व सदस्य व वरिष्ठ पार्षद रविंद्र सिंह ठाकुर जी ।विशिष्ट अतिथि के रूप में रणजीत सिंग खनूजा शिव मुदिलियार डॉ तरु तिवारी श्रीमती मार्गेट बेंजामिन वीरेन्द्र गहवई जी रहे । कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी एवं महेंद्र कपूर जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया ।एवं राजकीय सम्मान में छत्तीसगढ़ी राज गीत अरपा पैरी के धार की प्रस्तुति संध्या शर्मा ने दी।कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष अकाश दुबे रामलोचन रजक आदर्श विश्वकर्मा धनंजय चंद्रवंशी राजेंद्र सोनी नरेंद्र सिंह चंदेल ने अपनी अहम भूमिका निभाई है।