Explore

Search

November 16, 2025 3:02 am

जिला कोर्ट मे कार्य मुक्त हुए और नवनियुक्त अभिभाषको के बिदाई और स्वागत कार्यक्रम मे शामिल हुए कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव

विलासपुर ।जिला न्यायालय में पिछली सरकार द्वारा नियुक्त शासकीय अभिभाषक आज दिनांक को कार्य मुक्त हुए और नव नियुक्त शासकीय अभिभाषक ने अपना कार्य भार ग्रहण किया इस अवसर पर जी पी साहब के कार्यालय में विदाई एवं स्वागत समारोह के दौरान कार्य मुक्त हुए अभिभाषकों केआमंत्रण पर सौजन्य मुलाकात करने हेतु कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव पहुंचे ।

उन्होंने सबसे सौजन्य भेट की नवनियुक्त अभिभाषको और जी पी साहब को उनके आने वाले कार्यकाल के लिए बधाई दी कार्य मुक्त हुए अभिभाषकों से सौजन्य मुलाकात कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की आईएफ अवतार पर अटल श्रीवास्तव के साथ प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अभय नारायण राय प्रदेश सचिव महेश दुबे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जावेद मेनन आशुतोष शर्मा अधिवक्ता लकी यादक् अनिल सिंह चौहान प्रवक्ता एवं अधिवक्ता मनीष श्रीवास्तव हेमंत दीघास्कर एवं सभी कार्य मुक्त हुए  वरिष्ठ अधिवक्ता उपस्थित थे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS