Explore

Search

July 1, 2025 5:23 am

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

R.O.NO.-13250/13

R.O.NO.-13250/13

सीएम के कड़े रुख के बाद विलासपुर पुलिस और आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई,24 लाख 8 हजार रुपये मूल्य का7 हजार लीटर लहान और 10 हजार 55 लीटर शराब जब्त

बिलासपुर।मुख्यमंत्री के कड़े तेवर के बाद विलासपुर  पुलिस और आबकारी विभाग का अमला एकदम से सक्रिय हो गया है । आबकारी और पुलिस् ने दो दिनों मे 24 लाख 8 हजार रुपये मूल्य के लोहान और शराब की जब्ती  की है । मुख्यमंत्री  ने कलेक्टर्स  और एस पी की बैठक  मे कानून व्यवस्था की समीक्षा के साथ ही शराब और नशीले पदार्थो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये थे । जिसके अनुपालन  में आबकारी विभाग ने गणियारी के एक तालाब से 6 हजार किलो लोहान और 8 हजार लीटर शराब बरामद किया ।जिसकी कीमत 13 लाख 92 हजार रुपये बताई गई है ।सहायक वाणिज्यक अधिकारी कल्पना राठौर के नेतृत्व मे आबकारी विभाग के अमले ने गनियारी  गांव मे मुखबिर की सूचना पर दबिश दी  थी । वहां  तालाब के किनारे मंदिर के पीछे 200 लीटर शराब लावारिश हालत मे जब्त किया गया उसके बाद तालाब मे शराब छिपाकर् रखने के अंदेशे मे तालाब ग्रामीणों को तालाब मे उतरवाया गया तो कई  जरिकेन  मे रखे  गये 6हजार् लीटर लहान  और 8 हजार लीटर शराब बरामद किया गया। जब्त लहान से करीब  4 हजार लीटर शराब बनती।इसी तरह जिले के 4 पुलिस थानो द्वारा कार्रवाई करके एक हजार  किलो लहान और 255 लीटर शराब जब्त की गई जिसकी कीमत  9 लाख 16 हजार रुपये बताई गई है । पुलिस और आबकारी विभाग की इस कार्रवाई से यह तो स्पष्ट हो गया कि  जिले मे अवैध शराब और लहान का व्यापार अच्छे से फल फुल रहा है ।
रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS