Explore

Search

September 15, 2024 6:33 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

पूर्व विधायक शैलेष पांडेय ने कहा :आदरणीय मुख्यमंत्री जी मंदिर की दानपेटी से लेकर सराफा व्यापारी तक चोरों और डकैतों का आतंक है,जनता त्राहिमाम कर रही है ! *व्यापारियों में जानमाल की सुरक्षा को लेकर दहशत का माहौल है,व्यापार करें की जानमाल बचायें

पूर्व विधायक शैलेष पांडेय ने पूछा:मुख्यमंत्री जी जुआ और सट्टा से  प्रतिदिन  कितना “विष्णुभोग” लग रहा है ? सरकार अपराध नियंत्रण का ढोंग कर रही है ,रोज़ रोज़ की चाकू बाजी,हत्या और दुष्कर्म की वारदातों से बिलासपुर अशांत हो गया है 

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल ने एलाइंस एयर के सेल्स और मार्केटिंग हेड से मुलाकात की,देश के चारों दिशाओं में महानगरों तक हवाई सुविधा बैठक का प्रमुख एजेंडा

कोलकाता उड़ान को लगातार चलने और मुंबई और हैदराबाद उड़ान प्रारंभ करने का विशेष आग्रह

अक्टूबर माह में इन उड़ानों के प्रारंभ होने के संकेत

बिलासपुर 3 सितंबर हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज एलाइंस एयर की सेल्स और मार्केटिंग हेड प्रियंका गांगुली से मुलाकात की इस अवसर पर हुई चर्चा में एयरपोर्ट डायरेक्टर बिरेनसिंह और अलायंस एयर के स्टेशन मैनेजर प्रसन्न सोनी भी शामिल हुए।

आज एलाइंस एयर के स्टेशन मैनेजर प्रसन्न सोनी ने समिति के प्रतिनिधियों से संपर्क कर जानकारी दी की बिलासपुर में कंपनी की सेल्स और मार्केटिंग हेड प्रियंका गांगुली जी का आगमन हो रहा है । तुरंत ही समिति के द्वारा उनसे मुलाकात करने का निवेदन किया गया और यह मुलाकात बिलासपुर एयरपोर्ट पर हुई।

समिति के द्वारा प्रियंका गांगुली  का स्वागत किया गया और कहा गया कि एलाइंस एयर कंपनी अकेली ही बिलासपुर में सेवा दे रही है अतः इस कंपनी से नई उड़ानों के प्रारंभ होने पर हमें बहुत आशा है ।

समिति ने कहा कि बिलासपुर से दक्षिण भारत के लिए हैदराबाद और पश्चिम भारत के लिए मुंबई की उड़ानों की महती आवश्यकता उन्हें बताई गई ।
बिलासपुर से हैदराबाद वाया जगदलपुर का प्रस्ताव लंबे समय से लंबित रहने के कारण उनसे यह आग्रह किया गया कि बेहतर हो कि बिलासपुर से हैदराबाद सीधी उड़ान बिलासपुर को दी जाए जिससे कि बिलासपुर से हैदराबाद की दूरी 2 घंटे से कम समय में पूरी हो सके।

जहां तक मुंबई की बात है यह दूरी करीब 1100 किलोमीटर की है और इसलिए यदि बिलासपुर से नागपुर या जलगांव होकर भी उड़ान चलती है तो भी बिलासपुर को स्वीकार होगा।

एलाइंस एयरर के प्रतिनिधियों ने बिलासपुर से हैदराबाद और मुंबई के संभावित ट्रैफिक के बारे में जानकारी पूछी जिस पर उन्हें बताया गया की हैदराबाद न केवल इलाज आदि के लिए बड़ी संख्या में लोग जा रहे हैं बल्कि चेन्नई बेंगलुरु त्रिवेंद्रम आदि किसी भी जगह जाने के लिए हैदराबाद एयरपोर्ट एक आसान विकल्प है।

मुंबई उड़ान के संभावित यात्रियों के लिए समिति के द्वारा बताया गया कि पुणे शिरडी गोवा मुंबई स्वयं और गुजरात के जाने वाले यात्री बिलासपुर से मुंबई उड़ान का उपयोग करेंगे।

वर्तमान में बिलासपुर से हैदराबाद और मुंबई दोनों मार्गों पर ट्रेनों में जगह बिल्कुल नहीं मिलती है इसलिए भी उड़ान के सफल होने की पूरी उम्मीद है।

एलायंस एयर के प्रतिनिधियों ने कोलकाता उड़ान के लिए और प्रचार प्रसार करने में सभी सक्रिय लोगों की मदद मांगी और कहा कि अभी इस उड़ान में यात्रियों की संख्या पर्याप्त नहीं है अतः इसे लगातार चलने के लिए और अधिक लोगों को इस उड़ान का उपयोग करना होगा। कंपनी ने कहा कि वह इसके परिचालन दिनों में आवश्यक फेरबदल करने के लिए भी तैयार है।

मीटिंग के अंत में समिति के द्वारा एलाइंस एयर के विमान में उड़ान के दौरान कुछ पेय और खाद्य पदार्थ उपलब्ध रहने का विकल्प मांगा और बताया कि बिलासपुर से प्रयागराज होकर दिल्ली जाने वाली उड़न लगभग 4 घंटे लेती है और इस 4 घंटे खाने और पीने का कुछ भी सामान विमान में उपलब्ध नहीं होता। वहीं दिल्ली से आते समय सुबह 7:30 बजे यह उड़ान है यदि यात्री एयरपोर्ट पहुंचने में लेट होता है तो उसे बिना चाय पिए ही विमान में चढना पड़ता है और 4 घंटे तक ऐसे ही यात्रा करनी पड़ती है।
इन यात्रियों में कुछ शुगर आदि के पेशेंट भी होते हैं जिन्हें कुछ ना कुछ खाना पीना जरूरी है अतः कंपनी इस और भी ध्यान दें और पेय पदार्थ और स्नैक्स उड़ान में उपलब्ध कारण भले ही इसका शुल्क वे यात्रियों से ले सकते हैं।
: समिति के प्रतिनिधि मंडल में सर्वश्री विजय वर्मा मनोज श्रीवास बद्री यादव दीपक कश्यप और सुदीप श्रीवास्तव शामिल थे।

CBN 36
Author: CBN 36

Leave a Comment

Read More

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
best business ideas in Hyderabad