Explore

Search

February 14, 2025 2:40 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

अमन की राय पर हंड्रेड एवं अन्य शोध संस्थानों द्वारा सर्वश्रेष्ठ 15 प्रोजेक्ट का चयन

बागपत।फिनलैंड के अंतरराष्ट्रीय संस्थान हंड्रेड द्वारा हार्वर्ड व ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर वेलबिंग इन स्कूल्स विषय पर शोध करने के उद्देश्य से दुनियाभर से इस क्षेत्र में कार्य कर रहे संस्थानों एवं नवाचारकों से आवेदन मांगे गए जिसके विश्लेषण में बागपत जनपद के ट्यौढी गांव निवासी युवा अमन कुमार ने एक्सपर्ट एडवाइजर की भूमिका निभाई और प्राप्त आवेदनों की समीक्षा कर अपनी महत्वपूर्ण राय साझा की।

अमन की राय पर हंड्रेड एवं अन्य शोध संस्थानों द्वारा सर्वश्रेष्ठ 15 प्रोजेक्ट का चयन कर उनके विस्तार हेतु तीन वर्ष तक शोध कार्य किया जाएगा जिसके निष्कर्ष को विश्वभर के राष्ट्रों के साथ साझा कर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु जोर दिया जायेगा। ग्लोबल एडवाइजरी बोर्ड के एक्सपर्ट एडवाइजर के रूप में अमन द्वारा दिए गए योगदान के लिए हंड्रेड के क्रिएटिव डायरेक्टर साकू टूओमिनेन द्वारा प्रमाण पत्र देकर सराहना की गई।

हाल ही में हुए शोध से पता चला है कि वैश्विक स्तर पर युवाओं के स्वास्थ्य में गिरावट आ रही है, और कोविड-19 महामारी ने स्कूलों में छात्रों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता को और बढ़ा दिया है। अमन ने बताया कि वेलबिंग इन स्कूल्स स्पॉटलाइट एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है जिसके निष्कर्ष निश्चित ही विश्वभर के नीति निर्माताओं का ध्यान आकर्षित करेंगे और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु शैक्षिक संस्थानों को आवश्यक संसाधनों से युक्त करने में महत्वपूर्ण प्रेरक साबित होगा।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Read More

Recent posts