Explore

Search

November 22, 2024 1:20 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

नक़ली पिस्टल् दिखाकर लूट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया चौबीस घंटे के भीतर गिरफ़्तार

बिलासपुर। नकली पिस्टल दिखाकर लूट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस चौबीस घंटे के भीतर गिरफ़्तार करने में सफलता हासिल की है ।आरोपियों ने नक़ली पिस्टल दिखा कर महिला से सोने के गहने लूटे कर फरार हो गए थे ।

पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने मीडिया से मामले का खुलासा करते हुए बताया कि नौ अगस्त भूमि विहार निवासी शालिनी देवांगन पति सुभम देवांगन निवासी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि तीन अज्ञात व्यक्ति दोपहर करीब 2 बजे उनके घर में घूसे और उनको पिस्तौल अड़ाकर 2 मंगल सूत्र और अंगूठी लूटकर भाग गए। लूटे गए गहने करीब 18 ग्राम के थे जिसकी किमत 70000/- रू. के आसपास है। घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह को जानकारी दी गई। पुलिस कप्तान स्वयं घटना स्थल का निरीक्षण किया और क्षेत्र के सीसीटीव्ही फूटेज खंगालने व गुण्डा व निगरानी बदमाशों को तस्दीक करने निर्देश दिए। इसके बाद अति. पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप व सीएसपी सरकण्डा सिद्धार्थ बघेल के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी निरी. तोपसिंह नवरंग के नेतृत्व में सरकण्डा पुलिस के द्वारा अलग-अलग टीम बनाकर आरोपियों के भागने के संभावित रूट पर लगभग 100 सीसीटीव्ही कैमरों का निरीक्षण किया गया। क्षेत्र के गुण्डा व निगरानी बदमाशों को तस्दीक करने पर पुलिस टीम को घटना के संबंध में आवश्यक व अहम सुराग मिले। जिसके आधार पर संदेही आदतन बदमाश बाबू ईरानी एवं उसके साथी सुभाष निषाद व शिवराम यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। पूछताछ के दौरान तीनो ने अपराध स्वीकार कर लिया और लूटी गई माल आपस में बांट लेने की जानकारी दी। जिनके मेमोरण्डम के आधार पर लूट हुआ शत प्रतिशत माल 2 सोने का लॉकेट 10 नग सोने का गेहूं दाना एवं 8 नग सोने का मोतीदाना एवं 1 नग अंगूठी बरामद किया गया। आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमांक CG 10 BC 8709 एवं प्लास्टिक का नकली पिस्टल बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया

गिरफ़्तार आरोपियों में 01. सुभाष निषाद उर्फ मोगली पिता संतोष निषाद उम्र 30 वर्ष निवासी अटल आवास ब्लॉक सी/46, अशोक नगर सरकण्डा।
02. बाबू अली उर्फ बाबू ईरानी उर्फ अशरफ अली पिता कैप्टन अली उम्र 27 वर्ष निवासी ईरानी मोहल्ला चांटीडीह थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर।
03. शिवराम यादव उर्फ बंटी यादव पिता संतोष यादव उम्र 32 वर्ष निवासी भूकम्प अटल आवास थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर।

जप्त मशरूका –
01. 2 सोने का लॉकेट 10 नग सोने का गेहूं दाना एवं 8 नग सोने का मोतीदाना
02. 1 नग सोने की अंगूठी
03. घटना कारित करने में प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमांक CG 10 BC 8709
04. प्लास्टिक का नकली पिस्टल बरामद कर जप्त किया गया है।

सम्पूर्ण कार्यवाही में निरी. तोप सिंह नवरंग, उप निरी. कृष्णा साहू, सउनि देवेन्द्र तिवारी, सउनि दिनेश तिवारी, प्र.आर. प्रमोद सिंह, आर. राकेश यादव, आर. विकास यादव, आर. विवेक राय, आर. संजीव जांगड़े, आर. इमरान अली, आर. मणीशंकर मिश्रा की अहम भूमिका रही।

CBN 36
Author: CBN 36

Read More

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
best business ideas in Hyderabad