कोरबा ।पर्यावरणीय स्थिरता और संसाधन संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (RED WR-II, USSC & Ash NI) के श्री प्रदीप्त कुमार मिश्रा ने 3 अगस्त 2024 को कोरबा प्लांट में अत्याधुनिक वर्षा जल संचयन प्रणाली का उद्घाटन किया। यह समारोह कोरबा के परियोजना प्रमुख (HOP) श्री राजीव खन्ना, जनरल मैनेजर्स (GMs), और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित किया गया, और यह कोरबा प्लांट को जल-सकारात्मक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की शुरुआत का प्रतीक था।
नई स्थापित वर्षा जल संचयन प्रणाली प्लांट की पर्यावरणीय रणनीति में एक महत्वपूर्ण प्रगति का प्रतिनिधित्व करती है। वर्षा के पानी को कैप्चर और रिसायकल करके, यह प्रणाली न केवल प्लांट की बाहरी जल पर निर्भरता को कम करेगी बल्कि सतत जल प्रबंधन प्रथाओं में भी योगदान करेगी। यह पहल RED WR-II की पर्यावरणीय प्रभाव को कम करने और परिचालन की दक्षता को बढ़ाने की प्रतिबद्धता के अनुरूप है।
उद्घाटन समारोह ने प्लांट की नेतृत्व और स्टाफ की सहयोगात्मक प्रयास और समर्पण को जल सकारात्मकता प्राप्त करने की दिशा में उजागर किया। यह घटना पर्यावरणीय चुनौतियों का सामना करने और स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए नवाचारपूर्ण प्रौद्योगिकियों को एकीकृत करने के महत्व को रेखांकित करती है।
“इस वर्षा जल संचयन प्रणाली का लॉन्च हमारे कोरबा प्लांट के लिए एक मील का पत्थर है,” कोरबा के प्लांट हेड ) श्री राजीव खन्ना ने कहा। “यह हमारे जिम्मेदार संसाधन प्रबंधन की प्रतिबद्धता का प्रतीक है और हमारे संचालन में पर्यावरणीय प्रबंधन के लिए एक नया मानक स्थापित करता है।”
Aजनरल मैनेजर्स और वरिष्ठ अधिकारियों ने इस पहल की सराहना की और इसके प्लांट के सतत प्रथाओं के प्रति समर्पण को मजबूत करने में भूमिका की स्वीकृति दी। प्रणाली की क्षमता वर्षा के पानी को रिसायकल और पुनः उपयोग करने की, जल दक्षता को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाएगी और जल सकारात्मकता के समग्र लक्ष्य में योगदान करेगी।
वर्षा जल संचयन प्रणाली को विभिन्न प्लांट संचालन के लिए वर्षा के पानी को कैप्चर, फिल्टर और स्टोर करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिससे बाहरी जल स्रोतों की आवश्यकता कम होगी और पारिस्थितिकीय पदचिह्न को कम किया जा सकेगा। यह पहल RED WR-II के लगातार प्रयासों को दर्शाती है जो पर्यावरणीय स्थिरता में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए काम कर रही है।
बिलासपुर. प्राचार्य पदोन्नति को लेकर दायर सभी याचिकाओं को डिविज़न बेंच ने खारिज कर दिया है.जस्टिस रजनी दुबे एवं जस्टिस अमितेंद्र कुमार प्रसाद की बेंच में सुनवाई पूरी होने के ...
सैकड़ों हितग्राहियों को मिला शासकीय योजनाओं का लाभ,योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई बिलासपुर। केंद्र सरकार की महत्त्वाकांक्षी पहल धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत जनजातीय ...
बिलासपुर ।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के विभिन्न विभागों में कार्यरत् 52 रेल परिवार के सदस्य माह जून 2025 में अपनी गौरवशाली रेल सेवा पूर्ण करने के पश्चात् सेवानिवृत्त ...
बिलासपुर। हाई कोर्ट ने गर्भपात को मानसिक क्रूरता बताकर तलाक मांगने वाले पति की अपील को खारिज कर दिया है। जस्टिस रजनी दुबे और जस्टिस अमितेंद्र किशोर प्रसाद की डिवीजन ...
बिलासपुर। हाई कोर्ट ने अवैध गिरफ्तारी और मानसिक उत्पीड़न के आरोप पर दायर याचिका को खारिज करते हुए दो टूक कहा कि जब याचिकाकर्ताओं ने समय पर जमानत बांड प्रस्तुत ...