Explore

Search

January 23, 2025 4:21 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने सेना से एयरपोर्ट को वापस मिलने वाली जमीन का सीमांकन पूरा हो जाने पर खुशी जाहिर की

बिलासपुर।हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने सेना से एयरपोर्ट को वापस मिलने वाली जमीन का सीमांकन पूरा हो जाने पर खुशी जाहिर की है समिति ने इसके लिए सभी संबंधित लोगों के साथ-साथ हाई कोर्ट का भी शुक्रिया अदा किया है गौरतलब है कि हाई कोर्ट के साफ निर्देश देने के बाद ही यह सीमांकर पूरा हो पाया ।
जमीन का सीमांकन पूरा हो जाने के बाद अब इसके हस्तांतरण की औपचारिकता शेष रह गई है क्योंकि 90 करोड रुपए की राशि पहले से ही राज्य सरकार के द्वारा रक्षा मंत्रालय को जमा की जा चुकी है ।समिति ने मांग की की एक बार जमीन हस्तांतरण हो जाने पर तुरंत ही रनवे का विस्तार किया जाना हाथ में लिया जाए।
वर्तमान में बिलासपुर एयरपोर्ट का रनवे 30 मीटर चौड़ा और 1500 मीटर लंबा है और यहां 80 सीटर विमान तक उतार सकते हैं लेकिन बोइग और एयरबस जैसे विमान उतरने के लिए कम से कम 2200 मी का रनवे और 45 मीटर चौड़ाई जरूरी है ।अर्थात न केवल 700 मीटर लंबाई बढ़ानी है बल्कि पूरे 2200 मीटर पर चौड़ाई को भी 45 मी करना जरूरी है ।
इसके बाद भविष्य में रनवे को 2885 मीटर तक लंबा करने की योजना है जिससे कि बड़े बोइंग और एयर बस जिनकी क्षमता 400 यात्री तक होगी वह भी उतर सके ।
हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का महा धरना आज भारी बारिश के बावजूद जारी रहा और आगमन के क्रम से रवि बनर्जी विजय वर्मा बद्री यादव मनोज श्रीवास देवेंद्र सिंह ठाकुर समीर अहमद महेश दुबे टाटा, केशव गोरख, राशिद बख्श अकील अली ,शाहबाज अली ,राकेश शर्मा, मोहन जायसवाल, चंद्र प्रकाश जायसवाल, दीपक कश्यप अनिल गुलहरे, मोहसिन अली और सुदीप श्रीवास्तव शामिल थे।
Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Leave a Comment

Read More