निरतु गांव में लाठी,डंडा,राड से कमल माथुर पर जानलेवा हमला कर अधमरा कर देने वाले 3 आरोपी को कोनी पुलिस ने गिरफ्तार तो किया मगर 5 अन्य आरोपियों को अभी तक अभयदान क्यों ?
बिलासपुर । दो माह पहले कोनी थाना अंतर्गत ग्राम निरतू के दीनू होटल के पास जमीन विवाद को लेकर तुर्का डीह निवासी कमल माथुर को आधा दर्जन से ज्यादा युवकों ने घेर कर मारपीट करते और गालियां देते हुए अधमरा कर दिया था आरोपियों ने कमल माथुर को राड,लाठी और डंडा से इतना मारा कि वह आज भी लाठी के सहारे लंगड़ाकर चलने को मजबूर है ।
उसके पैर की हड्डियां टूट गई थी ।मारपीट की घटना के दौरान किसी ने कमल माथुर के बेटे आशीष माथुर को फोन पर घटना की जानकारी दे दी थी फलस्वरूप लड़के के घटनास्थल पर पहुंचने के कारण कमल माथुर की जान बच पाई ।
इस तरह के जानलेवा और प्राणघातक हमले की रिपोर्ट कमल माथुर के लड़के ने कोनी थाने में जाकर दर्ज कराया था हालांकि पुलिस ने रात में ही आरोपियों के खिलाफ धारा 147,148, 294,323 और 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया लेकिन इस पुलिस ने इस घटना को पता नहीं क्यों गंभीरता से नहीं लिया और सिर्फ तीन आरोपियों को मामूली धाराओं के तहत गिरफ्तार किया जिनकी कोर्ट से जमानत भी हो गई लेकिन पांच अन्य आरोपियों को पता नहीं क्यों गिरफ्तार ही नही किया जा रहा ।
कोनी पुलिस थाना के तत्कालीन थाना प्रभारी की भूमिका को भी संदेहस्पद माना जाता रहा। पुलिस की नजरो में सभी पांचों आरोपी अभी फरार है ।घटना दिनांक से ही कोनी पुलिस की भूमिका इस वारदात को लेकर संदेह पूर्ण रही है। कोनी पुलिस को रेत परिवहन करने वाले ट्रेक्टरो पर नजर रखने से फुर्सत नही मिल पा रही है । उक्त जानलेवा हमले को लेकर घायल कमल माथुर ने कोनी पुलिस में रिपोर्ट करते हुए बताया था कि मैं ग्राम तुर्काडीह में रहता हूं और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा हूं आज दिनांक 13 जून 2024 की रात: 9:00 बजे जीवन माथुर ने मुझे मेरे मोबाइल पर कॉल करके बताया कि दीनू होटल के पास तुम्हारे पिताजी को कुछ लड़के मारपीट कर रहे हैं तब मैं अपने छोटे भाई अभिषेक माथुर के साथ दीनू होटल पहुंचा तो देखा कि मेरे पिता कमल माथुर जमीन पर गिरे पड़े थे उनके दोनों हाथ और दोनों पैर में चोट आया है पूछने पर मेरे पिता कमल माथुर ने बताया कि रात्रि करीब 8:45 बजे दीनू होटल आया उसी समय विवेक माथुर, जितेन माथुर ,सुमित माथुर, विकास माथुर, आशु सोनवानी, अभिषेक सेवक आए और जमीन संबंधी विवाद एवं लड़ाई झगड़ा को लेकर मुझे मां-बहन की अश्लील गाली गलौज देकर जान से मारने की धमकी देते हुए लाठी डंडा एवं राड से मारपीट कर चोट पहुंचाया हैं । घायल कमल माथुर को इलाज हेतु सिम्स अस्पताल बिलासपुर भेजा गया है। उन व्यक्तियों के विरुद्ध लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट करता हूं उचित कार्यवाही करने की कृपा करें।
मामले में अभी तक कोनी पुलिस ने विवेक माथुर,जितेंद्र माथुर और सुमित माथुर को ही गिरफ्तार किया हैऔर सभी की कोर्ट से जमानत हो चुकी है लेकिन घटना के अन्य आरोपियों आंसू सोनवानी,राहुल खांडे,अशोक मांडले,विकास माथुर,अभिषेक सेवक को पुलिस ने अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है जिसे लेकर कई तरह के संदेह जाहिर किया जा रहा है और पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाया जा रहा है।
बिलासपुर. प्राचार्य पदोन्नति को लेकर दायर सभी याचिकाओं को डिविज़न बेंच ने खारिज कर दिया है.जस्टिस रजनी दुबे एवं जस्टिस अमितेंद्र कुमार प्रसाद की बेंच में सुनवाई पूरी होने के ...
सैकड़ों हितग्राहियों को मिला शासकीय योजनाओं का लाभ,योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई बिलासपुर। केंद्र सरकार की महत्त्वाकांक्षी पहल धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत जनजातीय ...
बिलासपुर ।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के विभिन्न विभागों में कार्यरत् 52 रेल परिवार के सदस्य माह जून 2025 में अपनी गौरवशाली रेल सेवा पूर्ण करने के पश्चात् सेवानिवृत्त ...
बिलासपुर। हाई कोर्ट ने गर्भपात को मानसिक क्रूरता बताकर तलाक मांगने वाले पति की अपील को खारिज कर दिया है। जस्टिस रजनी दुबे और जस्टिस अमितेंद्र किशोर प्रसाद की डिवीजन ...
बिलासपुर। हाई कोर्ट ने अवैध गिरफ्तारी और मानसिक उत्पीड़न के आरोप पर दायर याचिका को खारिज करते हुए दो टूक कहा कि जब याचिकाकर्ताओं ने समय पर जमानत बांड प्रस्तुत ...