Explore

Search

October 30, 2024 4:46 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

राज्य मंत्री के तौर पर ही सही बिलासपुर और छ्ग के विकास के लिए तत्पर रहूँगा :तोखन साहू

बिलासपुर।  केंद्र में बनी  एनडीए गठबंधन की सरकार में राज्य मंत्री पद का  शपथ ग्रहण करने के बाद पहली बार अपने लोकसभा क्षेत्र बिलासपुर पहुंचने पर केंद्रीय राज्य मंत्री  तोखन साहू का भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने जोशीला स्वागत किया। उनके स्वागत में कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन के बाहर जमकर आतिशबाजी भी की। राजधानी एक्सप्रेस से तोखन साहू रायपुर से रवाना होकर ठीक 2 बजे बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे। इस दौरान प्रदेश के निकाय मंत्री, अरुण साव के अलावा विधायकों पुन्नू लाल मोहले,धरम लाल कौशिक,अमर अग्रवाल  सुशांत शुक्ला, डा कृष्णमूर्ति बाँधी के अलावा प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी समेत भाजपा के जिला के अधिकांश वरिष्ठ नेता मौजूद रहे ।

जिला भाजपा नेताओं ने जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत की अगुवाई में तोखन साहू को गजमाला पहनाकर अपनी खुशियो को जाहिर किया।

रेलवे स्टेशन में ही केंद्रीय राज्य मंत्री ने पत्रकारों से संवाद किया।

उन्होंने इस दौरान अपनी भावनाओं को जाहिर करते हुए कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं और लोकसभा क्षेत्र की जनता का अभिनंदन करता हूं । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंत्रिमंडल में उन्हें स्थान मिला। इसके लिए दोनों हाथ जोड़कर बिलासपुर लोकसभा की जनता को प्रणाम करता हूं।तोखन साहू का काफिला बाजे गाजे और आतिशबाजी के साथ रेलवे स्टेशन  से बाहर निकल शहर से गुजरा तो जगह जगह उनका स्वागत किया गया. नेहरू चौंक में स्वागत सत्कार पश्चात श्री साहू तिलक नगर राम मंदिर सभा गृह में पहुंचे जहाँ भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओ का हुजूम था.

CBN 36
Author: CBN 36

Leave a Comment

Read More

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
best business ideas in Hyderabad