Explore

Search

October 30, 2024 4:46 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

रेड रॉकेट की जीत के साथ ग्रीष्मकालीन बास्केटबॉल प्रशिक्षण शिविर-2024 का हुआ समापन


बिलासपुर।जिला बास्केटबाल संघ एवं खेल एवं युवा कल्याण के तत्वाधान में ग्रीष्मकालीन बास्केटबॉल प्रशिक्षण शिविर -2024 का आयोजन छत्तीसगढ़ शाला परिसर में 16 मई से 16 जून तक हुआ I इस दौरान प्रशिक्षण शिविर के अंतिम सप्ताह में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे खिलाडियों के बीच समर बास्केटबॉल लीग प्रतियोगिता का आयोजन छत्तीसगढ़ स्कूल के बास्केटबॉल कोर्ट पर किया गया l इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में लीग पद्धति के माध्यम से 10 टीमों को दो पूल में बाटा गया I पूल की दो शीर्ष टीमों रेड रॉकेट एवं चैम्पियन इलेवन के बीच फाइनल मैच 16 जून को खेला गया I संघर्षपूर्ण फाइनल मैच में रेड रॉकेट की टीम ने चैम्पियन इलेवन 32-25 से हराकर इस लीग ट्रॉफी पर कब्जा किया I तीसरे और चौथे स्थान के हॉट शॉट और डार्क राइजर के मध्य मैच खेला गया जिसमें 30-40 डार्क राइजरे ने तीसरे स्थान पर रहा l इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि  अटल बिहारी विश्वविद्यालय के डायरेक्टर  प्रवीण पांडे , भाजपा के वरिष्ठ सदस्य  अनिल मिश्रा, वरिष्ठ स्पोर्ट्स ऑफिसर साइंस कॉलेज  डॉ. सुनील गौरहा वरिष्ठ स्पोर्ट्स टीचर  सौरभ सिंह , जिला बास्केटबॉल संघ के उपाध्यक्ष  अमित मंडल , जिला बास्केटबॉल संघ के कोषाध्यक्ष  प्रवीण बिसेन  सभी अतिथियों के द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया गया। E प्रतियोगिता में बेस्ट डिफेंसर, बेस्ट रिबाउंड, बेस्ट फिडर, अपकमिंग राइजिंग स्टार, बेस्ट शूटर आदि पुरस्कार दिए गए। प्रतियोगिता के बेस्ट प्लेयर का ख़िताब बालिका वर्ग में जीविषा सिंह व बालक वर्ग में अर्जुन दोषी को दिया गया I इस प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया I बिलासपुर के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल हैडलेस को बास्केटबॉल खेल कोटे के माध्यम से केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में हेड कांस्टेबल के पद पर चयनित होने पर सभी मुख्य अतिथियों एवं बिलासपुर जिला बास्केटबाल संघ के पदाधिकारियों ने बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रगट की l  प्रवीण पांडे  ने बच्चों को आशीर्वाद वचन स्वरुप बच्चों को मोबाइल से दूर रहने और उन्हें अच्छे खेल के लिये प्रोत्साहित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अनिल मिश्रा  ने भी खिलाड़ियों के खेल को सराहा साथ ही बच्चो को खेल के साथ ही अच्छी पढाई करने की भी सलाह दी!जिला बास्केटबाल संघ ने मंच संचालन हेतु  जी.आर.मोहन का विशेष आभार प्रगट किया। बास्केटबॉल संघ के उपाध्यक्ष  अमित मंडल ने बताया की इस तरह के प्रशिक्षण शिविर में खिलाड़ी तैयार होकर राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हो रहे हैं। W इस प्रशिक्षण शिविर एवं प्रतियोगिता को सफल बनाने में  मुन्नू भैया,  ई जेकब,  विपिन बिहारी सिंह,  प्रीतम दास,  प्रदीप वर्मा,  धीरेन्द्र सिंह,  सुनील राठौर,  डेमन साहू,  प्रदीप साहू ,  योगेश साहू,  विमल राय,  अजय यादव,  देवेंद्र भोसले,  विकास काकडे,  आतिश पारीक,  दिनेश सूर्यवंशी,  अमित यादव,  प्रमोद विश्वास, रूपेंद्र सिंह (गोलू ), निलेश कांत श्रीवास, शेख तौसीफ, महेंद्र यादव भूपेन पर्चे, उत्तम साहू, स्वप्निल चुनेकर, आशीष राज, अभिषेक कुमार, अनिमेष, रुपेश, आशुतोष, दिव्या रंजन आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा I

CBN 36
Author: CBN 36

Leave a Comment

Read More

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
best business ideas in Hyderabad