बिलासपुर। शहर में हो रही लगातार चाकू बाजी की घटना को लेकर पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने भाजपा पर तंज कसा और कहां कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है। बिलासपुर जिले में प्रदेश शासन के उपमुख्यमंत्री का भी निवास है और केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू भी यहीं रहते हैं और प्रदेश में भाजपा की सरकार केंद्र में भाजपा की सरकार फिर भी बिलासपुर शहर में अपराधिक घटनाएं कम नहीं हो रही हैं । शहर में अपराधलगातार बढ़ रहे हैं। बिलासपुर में मामूली कहां सुनी पर लोग एक दूसरे पर चाकू से हमला कर रहे हैं और लूटपाट की घटनाएं हो रही हैं। लूटपाट और अपहरण की घटनाओं के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। लोग घर में घुसकर हमला कर रहे हैं पुलिस अपराध रोकने में पूरी तरह नाकाम है । शैलेश पांडे ने कहा है कि अब तो शहर की बेटियां भी सुरक्षित नहीं है । भाजपा शासन काल में आधी रात को बार खुले रहते हैं। बेटियां भी अब बाहर के बाहर युवको के साथ झगड़ा करते दिखाई दे रही हैं और वीडियो वायरल हो रहे हैं। बार में एक युवक की मौत के बाद पुलिस प्रशासन नहीं चेता और पुलिस के संरक्षण में देर रात तक शहर के बार खुले रहते हैं। यहां की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी उन्होंने सवाल उठाए। भाजपा सरकार का इंटेलिजेंस भी फेल है। शहर में जहां लगातार अपराधी घटनाएं बढ़ रही हैं वहीं प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। शैलेश पांडे ने कहा है कि अब तो प्रदेश में यह स्थिति बन गई है कि एक ही रात में कलेक्टर और एसपी का तबादला करना पड़ रहा है। पुलिस का सूचना तंत्र भी पूरी तरह फेल है। अपराध मुक्त शहर का दावा करने वाले अब मौन क्यों है?
बिलासपुर. प्राचार्य पदोन्नति को लेकर दायर सभी याचिकाओं को डिविज़न बेंच ने खारिज कर दिया है.जस्टिस रजनी दुबे एवं जस्टिस अमितेंद्र कुमार प्रसाद की बेंच में सुनवाई पूरी होने के ...
सैकड़ों हितग्राहियों को मिला शासकीय योजनाओं का लाभ,योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई बिलासपुर। केंद्र सरकार की महत्त्वाकांक्षी पहल धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत जनजातीय ...
बिलासपुर ।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के विभिन्न विभागों में कार्यरत् 52 रेल परिवार के सदस्य माह जून 2025 में अपनी गौरवशाली रेल सेवा पूर्ण करने के पश्चात् सेवानिवृत्त ...
बिलासपुर। हाई कोर्ट ने गर्भपात को मानसिक क्रूरता बताकर तलाक मांगने वाले पति की अपील को खारिज कर दिया है। जस्टिस रजनी दुबे और जस्टिस अमितेंद्र किशोर प्रसाद की डिवीजन ...
बिलासपुर। हाई कोर्ट ने अवैध गिरफ्तारी और मानसिक उत्पीड़न के आरोप पर दायर याचिका को खारिज करते हुए दो टूक कहा कि जब याचिकाकर्ताओं ने समय पर जमानत बांड प्रस्तुत ...