Explore

Search

November 8, 2024 10:41 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

सरकारी जमीन पर कब्ज़ा करने वाले कथित भाजपा नेता ने पाटली पुत्र संस्कृति विकास मंच संगठन की विश्वनीयता पर प्रश्न खड़े कर दिया,नैतिकता के नाते अध्यक्ष पद से उनका इस्तीफा देना तो बनता है

कबीर धर्मनगर दामाखेड़ा मे असामाजिक तत्वों ने किया बवाल्, समाज मे भारी आक्रोश, गृह मंत्री ,आईजी पहुंचे दामाखेड़ा,पी सी सी अध्यक्ष बैज के भी पहुँचने की खबर ,पुलिस ने डेढ़ दर्जन लोगो को किया गिरफ्तार,कई फरार

छत्तीसगढ योग आयोग के पूर्व सदस्य, वरिष्ठ पार्षद रविंद्र सिंह , वार्ड एंव नगरवासियों ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर किया वृक्षारोपण

बिलासपुर।छत्तीसगढ योग आयोग के पूर्व सदस्य व  वरिष्ठ पार्षद रविंद्र सिंह  , वार्ड एंव नगरवासियों ने  विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विध्याउपनगर सहगल गली गार्डन मे वृक्षारोपण किये । वृक्षारोपण के अवसर पर समाज सेवक रविंद्र सिंह ठाकुर  ने कहा कि जीवन के लिए हवा व पानी अत्यंत आवश्यक है। हम पौधा को लगा कर छोङे नही । बल्कि जिस तरह से हम परिवार के छोटे बच्चो का पालन-पोषण करते है। उसी तरह पौधो का देखभाल कर बङा करे। इसी संकल्प के साथ हम सभी को आगे बढ़ना होगा। इस अवसर पर स्कूल का एक छोटा सा विधार्थी आदवीक मिश्रा ने पौधा रोपणकर शहरवासियों के सहयोग से एक हजार पौधा लगाने का आज संकल्प लिया। आदवीक मिश्रा पुर्व मे भी 200 पौधा लगा चुका है । वृक्षारोपण के प्रति इस बच्चे के समर्पण को देखते हुए पुलिस ग्राऊंड मे उपमुख्य मंत्री व कलेक्टर  ने इसे सम्मानित भी किया है। वृक्षारोपण कार्यक्रम मे प्रमुख रुप से  वार्ड पार्षद रविन्द्र सिंह, कमल अग्रवाल, सचिव दिवेदी, लता मिश्रा, योगाचार्य सतीश बरेठ, मीना मिश्रा, लखन दिवेदी, यश सिंह ,राम दिवेदी, मिन्टु यादव, शौर्य अग्रवाल, समेत सैकङो के तादात मे पर्यावरण प्रेमी उपस्थित थे।

CBN 36
Author: CBN 36

Leave a Comment

Read More

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
best business ideas in Hyderabad