नई दिल्ली. एक्ट्रेस दलजीत कौर और उनके दूसरे पति निखिल पटेल संग उनके रिश्ते में आई खटास जग-जाहिर है. पूरी दुनिया जानती है कि इस कपल के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. दलजीत कौर और निखिल पटेल दोनों ही सोशल मीडिया के माध्यम से एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. इन सबके बीच दलजीत को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ रहा है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने बेटे जॉर्डन संग एक वीडियो साझा किया था जिसके बाद वह एक बार फिर ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं.
सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में दलजीत बेटे जॉर्डन संग फोटोशूट कराते दिख रहे हैं. इस वीडियो में एक्ट्रेस जहां लाइट पिंक रफल गाउन पहने हुई हैं. वहीं उनके बेटे ने लाइट ब्लू कलर का टक्सीडो सूट पहना हुआ है. इस वीडियो को साझा करते हुए दलजीत लिखती हैं, ‘अच्छे और बुरे हर वक्त में साथ’.
Author: Ravi Shukla
Editor in chief