Explore

Search

January 25, 2026 10:09 pm

फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने किया गलत बीमा, धोखाधड़ी का मामला दर्ज

बिलासपुर। चोलामण्डलम फाइनेंस एवं इंश्योरेंस कंपनी के कर्मचारियों द्वारा लोन के नाम पर धोखाधड़ी किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि जीवन बीमा कराने का भरोसा देकर मेडिकल इंश्योरेंस कर दिया गया, जिससे कर्जदार की मृत्यु के बाद परिजनों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। पीड़ित की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने कंपनी के कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


गौरेला के सरकारी टोला निवासी शरीफ खान ने पुलिस को बताया कि उनके भाई स्वर्गीय मोहम्मद अय्यूब खान को 30 लाख रुपये के लोन की आवश्यकता थी। इस दौरान चोलामण्डलम इनवेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी लिमिटेड, व्यापार विहार रोड स्थित कार्यालय के कर्मचारियों और एजेंटों ने कम ब्याज दर पर लोन दिलाने तथा जीवन बीमा सहित संपूर्ण सुरक्षा का भरोसा दिलाया। आरोप है कि कंपनी के सेल्स मैनेजर देवानंद पाण्डेय, क्रेडिट मैनेजर शेखर कुमार, एएसएम निलाभ श्रीवास्तव, डीएसटी मिराजुद्दीन और अधिकृत एजेंट हबीब खान ने भरोसे में लेकर समस्त दस्तावेजों की प्रक्रिया पूरी कराई। शिकायत के अनुसार 30 लाख रुपये के लोन की स्वीकृति का आश्वासन दिया गया, लेकिन दस्तावेज पूरे होने के बाद अय्यूब खान के खाते में केवल 28 लाख 67 हजार 732 रुपये ही जमा किए गए। शेष राशि के संबंध में पूछताछ करने पर न तो स्पष्ट जानकारी दी गई और न ही कोई दस्तावेज उपलब्ध कराए गए। बार-बार कंपनी कार्यालय जाने के बावजूद कर्मचारियों द्वारा टालमटोल की जाती रही। बाद में मोबाइल मैसेज और व्हाट्सएप के माध्यम से जानकारी दी गई कि 53 हजार 100 रुपये प्रोसेसिंग फीस और 52 हजार 416 रुपये जीवन बीमा प्रीमियम के रूप में काटे गए हैं। इस कटौती के बाद अय्यूब खान के जीवन पर बीमा कव्हर होने और मृत्यु की स्थिति में शेष लोन राशि समाप्त होने तथा बीमा लाभ परिजनों को मिलने का भरोसा दिलाया गया। लोन स्वीकृत होने के कुछ ही दिनों बाद अय्यूब खान की मृत्यु हो गई। इसके बाद जब परिजनों ने बीमा दावा और लोन दायित्व समाप्त करने की मांग की, तो कंपनी के कर्मचारियों ने जीवन बीमा होने से ही इनकार कर दिया। जांच में सामने आया कि जीवन बीमा की जगह मेडिकल इंश्योरेंस कराया गया था, जिससे कंपनी को लाभ और परिजनों को आर्थिक क्षति हुई। फिलहाल परिजनों पर लोन चुकाने का दबाव बनाया जा रहा है।
मामले की जांच के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने फाइनेंस कंपनी के संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS