Explore

Search

January 26, 2026 1:05 am

नाबालिग से छेड़छाड़, आरोपी युवक गिरफ्तार

बिलासपुर। बेलगहना क्षेत्र में नाबालिग बालिका के साथ छेड़छाड़ किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।



बेलगहना चौकी प्रभारी हेमंत सिंह ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग बालिका ने चौकी पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी। बालिका के अनुसार बहेरामुड़ा निवासी मनीष कांशीपुरी ने उसके साथ गलत मंशा से व्यवहार किया। जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसे डराने-धमकाने का प्रयास किया। किसी तरह बालिका स्वयं को सुरक्षित करते हुए वहां से निकलने में सफल रही और सीधे अपने घर पहुंचकर परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी। परिजनों ने मामले को गंभीर मानते हुए तत्काल पुलिस को सूचना दी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज किया और नियमानुसार अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की। चूंकि मामला नाबालिग से जुड़ा था, इसलिए आरोपी के खिलाफ संबंधित कानूनी प्रावधानों के तहत कार्रवाई की गई। अपराध दर्ज होने की जानकारी मिलते ही आरोपी क्षेत्र छोड़ने की कोशिश कर रहा था। पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए संभावित ठिकानों पर दबिश दी और आरोपी को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के बाद उसकी गिरफ्तारी की गई और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS