बिलासपुर। सकरी थाना क्षेत्र के ग्राम सैदा में हुए एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग जांच पूरी होने के बाद लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने वाले बाइक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सैदा निवासी आशीष कुमार सूर्यवंशी (27) रोजी-मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। घटना सात दिसंबर 2025 की रात की है। आशीष अपने काम से लौटकर बाइक से घर जा रहा था। रात लगभग 10.30 बजे सैदा स्थित शुकलाईन तालाब के पास उसके आगे चल रहा एक अन्य बाइक चालक तेज गति और लापरवाही से बाइक को लहराते हुए चला रहा था। आगे चल रहे बाइक चालक ने बिना सिग्नल दिए अचानक बाइक मोड़ दी, जिससे पीछे से आ रहे आशीष की बाइक उससे जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आशीष सड़क पर गिर पड़ा और उसके सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने तत्काल घायल आशीष को उठाकर मंगला चौक स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान आशीष की हालत लगातार गंभीर बनी रही। कई दिनों तक चले उपचार के बावजूद उसकी स्थिति में सुधार नहीं हो सका और 29 दिसंबर 2025 को उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कराया। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने मर्ग जांच पर पाया कि हादसा बाइक चालक की लापरवाही के कारण हुआ है। इसके बाद सकरी पुलिस ने आरोपी बाइक चालक के खिलाफ लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने से मृत्यु कारित करने का अपराध दर्ज कर लिया है।
प्रधान संपादक

