Explore

Search

January 19, 2026 11:21 pm

तीसरी रेल लाइन कार्य के कारण 24 से 31 जनवरी तक कई यात्री ट्रेनें प्रभावित

राजनांदगाँव–कलमना तीसरी लाइन परियोजना से भविष्य में बढ़ेंगी यात्री सुविधाएं

बिलासपुर, 19 जनवरी 2026।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा अधोसंरचना विकास के तहत राजनांदगाँव-नागपुर रेल खंड में तीसरी रेलवे लाइन का निर्माण किया जा रहा है। इसी क्रम में नागपुर रेल मंडल के अंतर्गत तुमसर रोड यार्ड में राजनांदगाँव–कलमना तीसरी लाइन परियोजना से संबंधित नॉन इंटरलॉकिंग कार्य प्रस्तावित है। इस कार्य के चलते 24 से 31 जनवरी 2026 तक कुछ यात्री ट्रेनों के परिचालन पर प्रभाव पड़ेगा।

रेलवे प्रशासन के अनुसार यह परियोजना भविष्य की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है, जिससे परिचालन क्षमता बढ़ेगी, नई ट्रेनों के संचालन का मार्ग प्रशस्त होगा तथा यात्री सुविधाओं और समयबद्धता में सुधार आएगा।

रद्द रहने वाली ट्रेनें

 रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक 24 से 31 जनवरी 2026 के बीच 58817/58816 तुमसर रोड–तिरोडी पैसेंजर, 58815/58818 इतवारी–तिरोडी पैसेंजर, 68715/68714 बालाघाट–इतवारी मेमू सहित कई मेमू व पैसेंजर गाड़ियां रद्द रहेंगी।वहीं 28 से 31 जनवरी 2026 के बीच दुर्ग–गोंदिया, गोंदिया–इतवारी, डोंगरगढ़–गोंदिया मार्ग की कई मेमू सेवाएं भी संचालित नहीं होंगी।

बीच में समाप्त होने वाली ट्रेनें

78811/78812 तुमसर रोड–तिरोडी डेमू, 78813/78814 तिरोडी–बालाघाट डेमू 24 से 31 जनवरी 2026 तक गोबरवाही स्टेशन तक ही संचालित होंगी। इनका तुमसर रोड एवं गोबरवाही के बीच परिचालन नहीं होगा।

नियंत्रित की जाने वाली ट्रेनें

29 जनवरी 2026 को 18240 इतवारी–कोरबा शिवनाथ एक्सप्रेस को इतवारी–तुमसर रोड के बीच लगभग 30 मिनट नियंत्रित किया जाएगा।

31 जनवरी 2026 को 12833 अहमदाबाद–हावड़ा एक्सप्रेस को इतवारी–गोंदिया के बीच लगभग 40 मिनट नियंत्रित किया जाएगा।

रेल प्रशासन ने यात्रियों से यात्रा से पूर्व संबंधित ट्रेन की स्थिति की जानकारी लेने की अपील की है और असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए सहयोग की अपेक्षा की है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS