डिप्टी सीएम अरुण साव के प्रयासों से बिलासपुर को मिला कोनी – मोपका फोरलेन बायपास
बिलासपुर।बिलासपुर जिले के कोनी-मोपका बायपास निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग को 80 करोड़ रुपए की मिली शासकीय स्वीकृति उप मुख्यमंत्री सह लोकनिर्माण मंत्री अरुण साव के प्रयासों से कोनी – मोपका बायपास को फोरलेन बनाने की स्वीकृति मिली है।
13.40 किमी लंबे इस फोरलेन निर्माण से आवागमन सुचारू होगा, बिलासपुर से जुड़े क्षेत्रों को व्यापार में भी सुविधा होगी , उद्योग को बढ़ावा मिलेगा साथ ही बिलासपुर की सड़कों पर ट्रैफिक का बोझ कुछ कम होगा ।वर्ष 2025-2026 बजट में शामिल कोनी- मोपका बायपास की लंबाई 13.40 किमी होगी।
रवि शुक्ला
प्रधान संपादक
×

