Explore

Search

January 19, 2026 10:28 pm

सेवा, संवेदना और संस्कार का संगम: ज्ञानदीप कन्या विद्यालय में महिला कल्याण समाज, एसईसीएल का सेवा आयोजन

छत्तीसगढ़ बिलासपुर। महिला कल्याण समाज एसईसीएल द्वारा ज्ञानदीप कन्या विद्यालय दृष्टि बाधित में एक सराहनीय सेवा कार्य का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दृष्टिबाधित बालिकाओं को राशन सामग्री फल, बिस्किट तिल के लड्डू सहित दैनिक उपयोग की आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया गया। कार्यक्रम श्रद्धा महिला मंडल की अध्यक्षा आदरणीया श्रीमती शशि दुहन के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सदस्यों ने दृष्टिबाधित बच्चों को ईश्वर की अनुपम कृति बताते हुए उनकी विलक्षण प्रतिभा की सराहना की। बच्चों की प्रतिभा को निकट से जानने और अनुभव करने का अवसर महिला कल्याण समाज की पदाधिकारियों को प्राप्त हुआ। इस दौरान बच्चों ने गीत-संगीत, स्वरचित कविताएँ एवं वाद-विवाद जैसी मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं, जिन्होंने उपस्थित सभी जनों को भावुक और प्रेरित किया।

कार्यक्रम में सभी सदस्यों एवं बच्चों ने मिलकर गायत्री मंत्र का सामूहिक पाठ किया। साथ ही शेफाली घोष द्वारा बच्चों को गुड टच – बैड टच विषय पर जागरूक किया गया, जिससे उनमें आत्म-सुरक्षा के प्रति समझ और आत्मविश्वास विकसित हो सके।

यह संपूर्ण सेवा कार्य महिला कल्याण समाज की सचिव श्रीमती माधुरी तिवारी के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर समाज की सक्रिय सदस्याएँ श्रीमती रेहाना खान, कविता घोष, कृति गंगाजली, पुष्पलता पटेल, सरोज वस्त्रकार, शेफाली घोष, सविता चौहान एवं सुनीता जायसवाल की उल्लेखनीय सहभागिता रही।महिला कल्याण समाज द्वारा किया गया यह आयोजन समाजसेवा, संवेदना और समर्पण का प्रेरणादायक उदाहरण बना।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS