Explore

Search

January 19, 2026 1:21 pm

सोने के सिक्के व नकदी चोरी कांड में एसएसपी शशि मोहन सिंह का कड़ा संदेश, फरार आरोपियों पर 10 हजार का इनाम घोषित

जशपुर। जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र में 15 लाख रुपये नकद व सोने के सिक्कों की सनसनीखेज चोरी के मामले में जशपुर पुलिस ने फरार आरोपियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने चार फरार आरोपियों की गिरफ्तारी में सहयोग देने वालों के लिए 10 हजार रुपये इनाम की घोषणा की है। सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

यह मामला थाना नारायणपुर में अपराध क्रमांक 114/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 331(4), 305(ए) एवं 3(5) के अंतर्गत दर्ज है। पुलिस ने यह उद्घोषणा पुलिस रेगुलेशन पैरा 80-ए के तहत जारी की है।

पुलिस पहले ही पांच आरोपियों को भेज चुकी है जेल

पुलिस जांच में अब तक इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा जा चुका है, जिनमें प्रार्थिया की भतीजी भी शामिल है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद चार अन्य आरोपियों की संलिप्तता सामने आई, जो फिलहाल फरार हैं।

चार फरार आरोपियों पर घोषित हुआ इनाम

फरार आरोपियों में अविनाश राम प्रधान (27), निवासी पुरना नगर, रानी बगीचा, जशपुर घनश्याम प्रधान (29), निवासी ग्राम जुड़वाइन, अंबाटोली, हाल मुकाम बांकी टोली, जशपुर अनमोल भगत (25), निवासी ग्राम आरा, थाना जशपुर विजय बसंत बड़ाईक (39), निवासी ग्राम झीरपानी, जिला सुंदरगढ़ उड़ीसा शामिल हैं।

6 दिसंबर को दर्ज हुई थी चोरी की रिपोर्ट

गौरतलब है कि 6 दिसंबर 2025 को प्रार्थिया सुषमा निकुंज ने अपने केराडीह रैनीडांड स्थित मकान से नकदी व सोने के सिक्कों की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रकरण का खुलासा किया।

सूचना देने के लिए पुलिस ने जारी किए संपर्क नंबर

जशपुर पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि फरार आरोपियों से संबंधित कोई भी जानकारी मिलने पर पुलिस को तुरंत सूचित करें।

  संपर्क हेतु जारी दूरभाष नंबर

पुलिस अधीक्षक जशपुर 07763- 223240, मो. नं.9479193600 अति. पुलिस अधीक्षक जशपुर 07763- 223801, मो. नं.9479193601 पुलिस अनु. अधिकारी बगीचा मो.नं.9479193605 पुलिस कंट्रोल रूम जशपुर 07763- 223807, मो. नं.9479193699 थाना प्रभारी नारायणपुर मो. नं.9479193615

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS