Explore

Search

January 19, 2026 6:22 pm

बिलासपुर में ट्रैफिक वायलेशन फ्री जोन की शुरुआत, नियम तोड़ने पर होगी कड़ी कार्रवाई

बिलासपुर। शहर को सुरक्षित और सुगम यातायात व्यवस्था देने की दिशा में यातायात पुलिस ने ठोस कदम उठाना शुरू कर दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस रजनेश सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामगोपाल करियारे के नेतृत्व में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सघन और नियमित कार्रवाई की जा रही है।

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 के तहत यातायात पुलिस द्वारा जागरूकता और प्रवर्तन दोनों पर एक साथ जोर दिया जा रहा है। इस क्रम में शहर के प्रमुख मार्गों को चरणबद्ध तरीके से ‘ट्रैफिक वायलेशन फ्री जोन’ के रूप में विकसित किया जा रहा है, ताकि आम नागरिकों को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और निर्बाध आवागमन मिल सके।

यातायात पुलिस ने प्रथम चरण में अग्रसेन चौक से पुराना बस स्टैंड, श्रीकांत वर्मा मार्ग तथा महाराणा प्रताप चौक से नेहरू चौक तक के क्षेत्र को यातायात उल्लंघन मुक्त क्षेत्र घोषित किया है। यहां नियम तोड़ने वालों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई के साथ-साथ सार्वजनिक मार्ग बाधित करने की स्थिति में आपराधिक प्रकरण दर्ज किए जाने की चेतावनी दी गई है।

कार्रवाई के दौरान पुलिस द्वारा दुकानदारों और व्यवसायियों को स्पष्ट रूप से अवगत कराया गया कि दुकानों के सामने अव्यवस्थित पार्किंग या सड़क घेरने की स्थिति में सख्त कार्रवाई की जाएगी। व्यापारियों से अपील की गई है कि वे अपने प्रतिष्ठानों के सामने वाहनों की व्यवस्था के लिए गार्ड या व्यवस्थापक नियुक्त करें, ताकि ग्राहक निर्धारित पार्किंग में ही वाहन खड़े करें।

यातायात पुलिस द्वारा क्षेत्र में लगातार अनाउंसमेंट के माध्यम से नागरिकों को नियमों की जानकारी दी जा रही है और नियम उल्लंघन के कानूनी परिणामों से भी अवगत कराया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि आगामी चरण में शहर के अन्य हिस्सों को भी ट्रैफिक वायलेशन फ्री जोन घोषित किया जाएगा, जहां पुलिस, प्रशासन और नगर निगम संयुक्त रूप से कार्रवाई करेंगे।

यातायात पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे पीपीपी मॉडल पुलिस पब्लिक पार्टनरशिप के तहत सहयोग करें और नियमों का पालन कर शहर में सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था बनाए रखने में भागीदार बनें।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS