Explore

Search

January 19, 2026 3:11 pm

द पायनियर में ए.एन. द्विवेदी को छत्तीसगढ़ के लिए हिंदी व अंग्रेज़ी दोनों संस्करणों का संपादकीय दायित्व

रायपुर। देश के प्रतिष्ठित समाचार पत्र द पायनियर ने वरिष्ठ पत्रकार ए.एन. द्विवेदी को छत्तीसगढ़ में प्रकाशित अपने हिंदी संस्करण के साथ-साथ अंग्रेज़ी संस्करण के संपादक की जिम्मेदारी सौंपी है। वे रायपुर से दोनों संस्करणों का संपादक की भूमिका निभायेगे।

The Pioneer अंग्रेज़ी भाषा में प्रकाशित होने वाला देश का एक प्रमुख दैनिक समाचार पत्र है, जिसकी स्थापना वर्ष 1865 में हुई थी। वर्तमान में इसका प्रकाशन दिल्ली, लखनऊ, भोपाल, रायपुर, हैदराबाद, रांची, देहरादून, भुवनेश्वर और फरीदाबाद सहित कई शहरों से होता है। वर्ष 2016 में पायनियर समूह ने छत्तीसगढ़ में हिंदी पाठकों तक पहुंच बढ़ाने के उद्देश्य से रायपुर से हिंदी संस्करण की शुरुआत की थी।

समूह के लगभग 160 वर्षों के इतिहास में यह विरल अवसर है जब एक ही व्यक्ति को किसी राज्य में हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों संस्करणों के संपादन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे पहले यह दायित्व पायनियर समूह के संचालक रहे डॉ. चंदन मित्रा और शोबुरी गांगुली निभा चुके हैं।

ए.एन. द्विवेदी वर्तमान में पायनियर हिंदी के संपादक के रूप में कार्यरत हैं। उनके नेतृत्व में अख़बार ने प्रशासनिक, सामाजिक और नीतिगत विषयों पर तथ्यपरक और संतुलित पत्रकारिता को प्राथमिकता दी है। वे पिछले लगभग एक दशक से छत्तीसगढ़ में सक्रिय पत्रकारिता कर रहे हैं। उनका साप्ताहिक कॉलम हलचल प्रदेश के प्रशासनिक कामकाज जनहित के मुद्दों और नीतिगत निर्णयों पर विश्लेषण के लिए जाना जाता है।

द्विवेदी को ज़मीनी रिपोर्टिंग, संपादकीय प्रबंधन, संवाद कौशल और मीडिया रणनीति का व्यापक अनुभव है। माना जा रहा है कि उनके द्विभाषी नेतृत्व से दोनों संस्करणों में समाचारों की प्रस्तुति में एकरूपता आएगी और पाठकों को विश्वसनीय व संतुलित सामग्री उपलब्ध होगी।

पायनियर प्रबंधन का मानना है कि ए एन द्विवेदी की नियुक्ति से छत्तीसगढ़ में अख़बार की संपादकीय प्रभावशीलता और लोकतांत्रिक संवाद को नई दिशा मिलेगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS