Explore

Search

January 19, 2026 4:43 pm

ओडिशा से गांजा लेकर एमपी जा रहे दो युवक गिरफ्तार, 11.80 किलो गांजा जब्त

बिलासपुर। जिले में नशे के अवैध कारोबार पर लगाम कसने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत तोरवा पुलिस और साइबर टास्क टीम को बड़ी सफलता मिली है। संयुक्त कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ओडिशा से गांजा लेकर मध्यप्रदेश जा रहे दो अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से करीब 11.80 किलो गांजा और दो मोबाइल जब्त किए गए हैं। दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।


सीएसपी गगन कुमार (आईपीएस) ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर जिले के सरहदी इलाकों में नशे के कारोबार से जुड़े लोगों पर लगातार नजर रखी जा रही है। इसी क्रम में साइबर टास्क टीम और तोरवा पुलिस अलग-अलग स्तर पर ओडिशा से ट्रेन के माध्यम से गांजा लाकर जिले में सप्लाई करने वाले तस्करों की जानकारी जुटा रही थी। इसी दौरान गुरुवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि हेमूनगर ओवरब्रिज के पास मैदान में दो संदिग्ध युवक पीठ्ठू बैग में भारी सामान लेकर खड़े हैं। सूचना पर साइबर यूनिट और तोरवा पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस वाहन को देखकर दोनों युवक भागने लगे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान बहादुर सिंह राठौर (28) निवासी ग्राम लालपुर, थाना गौरेला, जिला जीपीएम तथा इंद्रजीत कुरील (26) निवासी कटनी मुड़वारा, मध्यप्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस ने जब दोनों के बैग की तलाशी ली तो खाकी टेप में लिपटा हुआ कुल 11.80 किलो गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे यह गांजा ओडिशा से लेकर मध्यप्रदेश ले जा रहे थे, जहां इसकी सप्लाई की जानी थी। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं, जिनकी जांच की जा रही है। पुलिस का मानना है कि मोबाइल फोन के माध्यम से तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में अहम सुराग मिल सकते हैं। फिलहाल दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस अंतर्राज्यीय गांजा तस्करी गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल हैं तथा गांजा सप्लाई का नेटवर्क कहां तक फैला हुआ है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS