बिलासपुर। कोनी थाना क्षेत्र के वाम्बे अटल आवास के पास निजी अस्पताल के सिक्यूरिटी गार्ड से लूटपाट के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से एक हजार रुपये बरामद किए गए हैं। वारदात में शामिल दो अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की टीम संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।

सीएसपी गगन कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कोनी क्षेत्र के वाम्बे अटल आवास में रहने वाले तामेश्वर सोनी एक निजी अस्पताल में सिक्यूरिटी गार्ड हैं। रोज की तरह ड्यूटी समाप्त होने के बाद वे रात करीब 10 बजे बाइक से अपने घर लौट रहे थे। जब वे फॉरेस्ट ऑफिस रोड के पास पहुंचे, तभी अंधेरी गली से निकले दो युवकों ने उन्हें लिफ्ट के बहाने रोक लिया। बातचीत के दौरान उनके अन्य साथी भी वहां पहुंच गए। आरोपियों ने अचानक गार्ड को बाइक से गिरा दिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान आरोपियों ने गार्ड की जेब से पर्स निकाल लिया। पर्स में उनकी सैलरी के 11 हजार रुपये रखे थे। इसके अलावा आरोपी उनका टिफिन बॉक्स भी अपने साथ ले गए। घटना के दौरान जब गार्ड ने शोर मचाने की कोशिश की तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। घटना के बाद किसी तरह पीड़ित अपने घर पहुंचा और पूरे मामले की जानकारी अपने परिजन को दी। इसके बाद वे परिजन के साथ कोनी थाना पहुंचे और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली, जिसके आधार पर इमलीभाठा निवासी लक्ष्मण वंशकार उर्फ छोटू (22) को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन सख्ती बरतने पर उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम देना कबूल किया। आरोपी ने बताया कि लूट की रकम आपस में बांट ली गई थी और उसके हिस्से में आए तीन हजार रुपये में से अधिकांश रकम उसने खाने-पीने में खर्च कर दी। पुलिस ने उसके पास से एक हजार रुपये बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है। सीएसपी गगन कुमार ने बताया कि जल्द ही दोनों फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
प्रधान संपादक

