Explore

Search

January 19, 2026 4:59 pm

जमीन बेचने के नाम पर 64 लाख की ठगी, कांग्रेस नेता समेत तीन पर जुर्म दर्ज

बिलासपुर। जमीन का सौदा कर 64 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। मस्तूरी क्षेत्र के एक कांग्रेस नेता और उसके दो साथियों पर जमीन बेचने के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोप है। रुपये लेने के बाद भी आरोपितों ने पीड़ित के नाम पर जमीन की रजिस्ट्री नहीं कराई और लगातार टालमटोल करते रहे। अंततः पीड़ित की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने तीनों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।


सिविल लाइन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गोंडपारा निवासी पंकज भोजवानी (42) ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। पंकज ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2023 में उसकी पहचान मस्तूरी क्षेत्र में रहने वाले टाकेश्वर पाटले से हुई थी। टाकेश्वर ने उसे बताया कि श्रीकांत वर्मा मार्ग स्थित एक कीमती जमीन को कांग्रेस नेता नागेंद्र राय के साथ मिलकर बेचा जा रहा है। इस सौदे में भारी मुनाफा होने की बात कहकर उसने पंकज को जमीन खरीदने के लिए तैयार किया। शिकायत के मुताबिक, टाकेश्वर पाटले और नागेंद्र राय, पंकज को बोदरी निवासी ज्ञान सिंह के घर लेकर गए। वहां बताया गया कि उक्त जमीन हरजिंदर कौर के नाम पर दर्ज है और सभी कागजी कार्रवाई पूरी है। बातचीत के बाद जमीन का सौदा तीन करोड़ रुपये में तय हुआ। सौदा तय होते ही पंकज ने नागेंद्र राय और टाकेश्वर पाटले को 10 लाख रुपये कमीशन के रूप में दिए। इसके अलावा अलग-अलग किस्तों में 50 लाख रुपये और दिए गए। इस तरह कुल 60 लाख रुपये आरोपितों को दे दिए गए। पंकज का आरोप है कि इतनी बड़ी रकम देने के बावजूद लंबे समय तक जमीन की रजिस्ट्री उसके नाम पर नहीं कराई गई। जब उसने रजिस्ट्री के लिए दबाव बनाना शुरू किया, तो आरोपित बहाने बनाने लगे और कभी तकनीकी तो कभी कागजी अड़चन का हवाला देकर टालते रहे। बाद में पंकज को जानकारी मिली कि जिस जमीन का सौदा किया गया है, वह न्यायालय में विवादित है और उस पर मामला चल रहा है। इसी कारण उसकी रजिस्ट्री संभव नहीं है। लगातार टालमटोल और सच्चाई सामने आने के बाद पंकज भोजवानी ने सिविल लाइन थाने में पूरे मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने कांग्रेस नेता नागेंद्र राय, टाकेश्वर पाटले और ज्ञान सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर लिया है। सिविल लाइन पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और लेन-देन से जुड़े दस्तावेजों व साक्ष्यों की पड़ताल की जा रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS