Explore

Search

January 19, 2026 5:00 pm

निगम ने होटल को किया था सील, ताला तोड़कर चोरों ने सीसीटीवी कैमरा समेत सामान किया पार

बिलासपुर। नगर निगम द्वारा पूर्व में सील किए गए एक ओयो होटल में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर घुसपैठ करते हुए सीसीटीवी कैमरे समेत कीमती सामान चोरी कर लिया। यह मामला बहतराई रोड स्थित प्रथम अस्पताल के सामने बने उस भवन का है, जिसे नगर निगम ने अक्टूबर 2025 में कार्रवाई कर सील किया था। घटना की शिकायत पर सरकंडा पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।



नगर निगम बिलासपुर के भवन शाखा में पदस्थ इंजीनियर ने सरकंडा थाने में चोरी की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में बताया गया कि तीन अक्टूबर 2025 को निगम आयुक्त के लिखित आदेश के आधार पर उक्त भवन में संचालित ओयो होटल के खिलाफ छापामार कार्रवाई की गई थी। यह भवन गायत्री केडिया के नाम पर है, जिसमें होटल का संचालन किया जा रहा था। मोहल्लेवासियों की लगातार शिकायतों के बाद जब निगम की टीम ने होटल की जांच की, तो वहां कई खामियां पाई गईं। जांच में नियमों के उल्लंघन और अव्यवस्थाओं को देखते हुए नगर निगम ने होटल को सील कर अपने कब्जे में ले लिया था। तीन अक्टूबर 2025 से भवन निगम के नियंत्रण में था और विधिवत ताला लगाकर सीलबंद किया गया था। इसके बाद पांच जनवरी को नगर निगम को सूचना मिली कि सील किए गए होटल का ताला टूटा हुआ है। सूचना मिलने पर निगम आयुक्त के आदेशानुसार 13 जनवरी को भवन शाखा के इंजीनियर अपने सहकर्मियों अरुण यादव और गणेश यादव के साथ मौके पर जांच के लिए पहुंचे। मौके पर पहुंचने पर देखा गया कि भवन का मुख्य ताला टूटा हुआ था और अंदर रखे कई सामान गायब थे। जांच के दौरान पता चला कि होटल के भीतर से 57 नग नल की टोंटी, बोस कंपनी का एक टूलकिट सेट तथा बालकनी में लगे दो सीसीटीवी कैमरे चोरी कर लिए गए हैं। चोरी गए सामान की कुल कीमत लगभग 12 हजार रुपये आंकी गई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अज्ञात चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और सुनियोजित तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना को गंभीर मानते हुए नगर निगम की ओर से सरकंडा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS