Explore

Search

January 19, 2026 6:38 pm

सौम्या चौरसिया के जमानत पर हाई कोर्ट में शुरू हुई सुनवाई, गुरुवार को भी होगी बहस


बिलासपुर। शराब घोटाले में संलिप्तता के आरोप में दूसरी बार जेल गई सौम्या चौरसिया के जमानत आवेदन पर जस्टिस अरविंद कुमार वर्मा के सिंगल बेंच में सुनवाई हुई। दोनों पक्षों की ओर से बहस हुई। राज्य शासन ने जवाब पेश करने के लिए कोर्ट से समय मांगा। सिंगल बेंच ने राज्य शासन को जवाब पेश करने के लिए कल तक का समय दिया है। गुरुवार को सिंगल बेंच में मामले की सुनवाई होगी।
शराब घोटाले में संलिप्तता के आरोप में ED ने सौम्या चौरसिया को दूसरी मर्तबे गिरफ्तार किया है। सौम्या जेल में बंद हैं। अपने अधिवक्ता के माध्यम से ईडी की गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका पर जस्टिस अरविंद कुमार वर्मा के सिंगल बेंच में सुनवाई हुई। ACB व EOW के प्रोडक्शन वारंट के मामले में दोनों पक्षों की तरफ से अधिवक्ताओं ने अपने तर्क पेश किया।
EOW के प्रोडक्शन वारंट पर 8 जनवरी को सुनवाई होगी। बता दें कि शराब घोटाले से संबंधित मामलों की 13 जनवरी से स्पेशल कोर्ट में ट्रायल प्रारंभ होगा। छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में ED जांच कर रही है। शराब घोटाला मामले में ED ने ACB में FIR दर्ज कराई है। जिसमें 3200 करोड़ रुपए से ज्यादा के घोटाले की बात कही गई है। ED ने अपनी जांच में पाया कि, तत्कालीन कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में IAS अफसर अनिल टुटेजा, आबकारी विभाग के एमडी AP त्रिपाठी और कारोबारी अनवर ढेबर के सिंडिकेट के जरिए घोटाले को अंजाम दिया गया था। इस घोटाले में राजनेता, आबकारी विभाग के अधिकारी, कारोबारी सहित कई लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS