बिलासपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में संचालित स्पा सेंटरों में संदिग्ध गतिविधियों एवं नियमों का पालन नहीं किए जाने की शिकायतों पर पुलिस ने मंगलवार शाम सघन जांच अभियान चलाया। इस दौरान विभिन्न स्पा सेंटरों में अनियमितताएं पाए जाने पर पुलिस ने संचालकों को थाने लाकर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की और भविष्य में नियमों का सख्ती से पालन करने की चेतावनी दी।

सिविल लाइन सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि क्षेत्र में संचालित कुछ स्पा सेंटरों के संबंध में लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि वहां नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है तथा संदिग्ध गतिविधियां संचालित हो रही हैं। शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सिविल लाइन थाना पुलिस की टीम ने मंगलवार की शाम विशेष अभियान के तहत कई स्पा सेंटरों में दबिश दी। अभियान के दौरान एक्वा स्पा 36 मॉल, एसीसी स्पा व्यापार विहार, दर्शना स्पा भारतीय नगर, एलिमेंट्स स्पा मैग्नेटो मॉल के पास एवं एक्वा-2 स्पा महाराणा प्रताप चौक की बारीकी से जांच की गई। पुलिस टीम ने इन स्पा सेंटरों में कार्यरत स्टाफ की जानकारी, ग्राहकों की एंट्री रजिस्टर, पहचान पत्र, संचालन लाइसेंस एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजों की जांच की। जांच के दौरान कुछ स्पा सेंटरों में निर्धारित नियमों का पालन नहीं किया जाना पाया गया। स्टाफ से संबंधित दस्तावेजों में खामियां, रजिस्टर संधारण में लापरवाही और संचालन संबंधी नियमों के उल्लंघन के संकेत मिलने पर पुलिस ने संबंधित स्पा प्रबंधकों और संचालकों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की। पुलिस द्वारा जिन संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई, उनमें अविनाश लहरे (33), निवासी उसलापुर, ऋषभ सारथी (20), निवासी उसलापुर, मोहम्मद मोइन खान (33), निवासी टाप्सिया तिलजला, थाना कराया, जिला परगना, पश्चिम बंगाल, मनीष जोशी (28), निवासी विद्यानगर तथा अमन सेन (23), निवासी महाराणा प्रताप चौक शामिल हैं। सभी संचालकों को थाने लाकर सख्त चेतावनी दी गई तथा भविष्य में किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई किए जाने की बात कही गई।
नियमित होगी चेकिंग, लापरवाही मिलने पर होगी कार्रवाई
सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि शहर में संचालित स्पा सेंटरों पर आगे भी नियमित रूप से निगरानी रखी जाएगी। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि अवैध एवं संदिग्ध गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।
प्रधान संपादक

