Explore

Search

January 19, 2026 8:47 pm

अग्रसेन चौक से पुराना बस स्टैंड तक निगम का बुलडोजर, सड़क किनारे से हटाया गया अतिक्रमण

बिलासपुर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को नगर निगम और यातायात पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया। इस दौरान अग्रसेन चौक से लेकर पुराना बस स्टैंड तक सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। निगम का बुलडोजर चलाकर कई स्थानों पर पक्के और अस्थायी निर्माण तोड़े गए, जिससे मुख्य मार्ग पर आवागमन में हो रही बाधा दूर की जा सके।


यातायात एएसपी रामगोपाल करियारे ने बताया कि शहर के तीन प्रमुख सेक्टरों को ट्रेफिक वायलेशन फ्री जोन घोषित किया गया है। इनमें अग्रसेन चौक से पुराना बस स्टैंड, लिंक रोड से महिमा तिराहा तक तथा महाराणा प्रताप चौक से नेहरू चौक तक का क्षेत्र शामिल है। इन क्षेत्रों में पूरे महीने प्राथमिकता के आधार पर सख्त और निरंतर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अभियान आइजी संजीव शुक्ला एवं एसएसपी रजनेश सिंह के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा है। अभियान के तहत पुलिस, जिला प्रशासन और नगर निगम के बीच अंतर्विभागीय समन्वय स्थापित किया गया है। इसका उद्देश्य यातायात नियमों के उल्लंघन पर प्रभावी नियंत्रण के साथ-साथ शहर को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित करना है, ताकि नागरिकों को सुरक्षित और सुगम यातायात सुविधा मिल सके। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि ट्रेफिक वायलेशन फ्री जोन में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।
मंगलवार को चले अभियान के दौरान दुकानों के सामने लगे बैनर, फ्लेक्स, पोस्टर, होर्डिंग और अतिरिक्त डिस्प्ले हटाए गए। सड़क की ओर बढ़े हुए कंक्रीट ढांचे, दीवारें और अस्थायी निर्माण भी तोड़े गए। इसके अलावा दुकानों की छतों पर मुख्य मार्ग की ओर निकले साइन बोर्ड, डिस्प्ले बोर्ड और पुतलों को भी हटाया गया, जो दृश्य अवरोध के साथ दुर्घटनाओं का कारण बन रहे थे। प्रशासन ने होटल, लॉज, ढाबा, सराय और कोचिंग संस्थानों के कारण जहां अनावश्यक भीड़ लग रही है, वहां व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए हैं। साथ ही ठेला, गुमटी, चाट-गुपचुप, फल और खिलौनों की चलित दुकानों को मुख्य मार्ग पर लगाकर व्यवसाय करने पर रोक लगाई गई है। नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर संबंधितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। आने वाले दिनों में लिंक रोड और महाराणा प्रताप चौक से नेहरू चौक तक भी इसी तरह का अभियान चलाया जाएगा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS