Explore

Search

January 19, 2026 8:40 pm

स्कूल परिसर में कुत्ते ने छात्र-शिक्षिका को काटा, हाई कोर्ट ने शिक्षा सचिव से मांगा जवाब

बिलासपुर. स्कूल परिसर में आवारा कुत्तों ने एक छात्र और दो शिक्षिकाओं को काटने की घटना को संज्ञान में लेते हुए चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस अरविंद कुमार वर्मा की डिवीजन बेंच सुनवाई हुई.

कोर्ट ने स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव को व्यक्तिगत शपथ पत्र के साथ जवाब देने का आदेश दिया है। क्षितिज याचिका की सुनवाई के लिए कोर्ट ने 9 जनवरी की तिथि तय कर दी है. बिलासपुर के खमतराई के प्राइमरी स्कूल में आवारा कुत्ते घुस गए थे। कुत्तों ने पहले एक छात्र को अपना शिकार बनाया,छात्र को बचाने आई दो शिक्षिकाओं को भी बुरी तरह काट लिया था। मीडिया रिपोर्ट को हाई कोर्ट ने संज्ञान लिया। इसे गंभीरता से लेते हुए हाई कोर्ट ने सोमवार को सुनवाई की। हाई कोर्ट ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
हाई कोर्ट ने स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव को व्यक्तिगत शपथ पत्र के साथ जवाब देने को कहा है। उन्हें बताने को कहा गया है कि स्कूलों में ऐसी घटनाएं क्यों हो रही हैं? इसके अलावा मुख्य सचिव को भी पिछली सुनवाई के आदेशों के पालन में नया शपथ पत्र देने को कहा गया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS