बिलासपुर। मस्तूरी स्थित बैंक से रुपये निकालकर घर लौट रही एक महिला का रुपयों से भरा थैला चोरी हो गया। घटना उस समय हुई, जब महिला रास्ते में साड़ी गंदी होने पर उसे धोने के लिए रुक गई। चोरों की यह करतूत पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मस्तूरी थाना प्रभारी अजहरुद्दीन ने बताया कि मल्हार चौकी क्षेत्र के ग्राम अकोला निवासी प्रेमकुमारी कुर्रे (45) का बैंक खाता मस्तूरी स्थित बैंक में है। मंगलवार सुबह वह बैंक से रुपये निकालने आई थी। बैंक से उसने एक लाख 20 हजार रुपये निकाले और थैले में रखकर पैदल ही चौक की ओर जाने लगी। इसी दौरान रास्ते में उसकी साड़ी में गंदगी लगी दिखाई दी। महिला साड़ी साफ करने के लिए पास में स्थित हैंडपंप के पास पहुंची। उसने रुपये से भरा थैला पास के एक पेड़ की डाली में टांग दिया और साड़ी धोने लगी। इसी बीच पीछे से आए एक युवक ने मौका पाकर पेड़ पर टंगा थैला उठाया और फरार हो गया। घटना के बाद महिला ने शोर मचाया, आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक चोर भाग चुके थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला से पूछताछ की। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों का फुटेज खंगाला, जिसमें चोरी की वारदात कैद होना सामने आया है। फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान और तलाश की जा रही है।
बैंक से ही पीछा कर रहे थे बदमाश
पुलिस जांच में सामने आया है कि चोर गिरोह बैंक परिसर से ही महिला के पीछे लग गया था। बैंक और आसपास के कैमरों की जांच में यह बात स्पष्ट हुई है। शुरुआती तौर पर बाहरी गिरोह की आशंका जताई जा रही है, जो अक्सर महिलाओं को निशाना बनाकर इस तरह की घटनाओं को अंजाम देता है। हालांकि, पुलिस पूछताछ में यह भी सामने आया कि महिला की साड़ी पर गंदगी किसी बदमाश ने नहीं लगाई थी, बल्कि उसने खुद ही गंदगी देखकर साफ करने का प्रयास किया। इसी दौरान चोरों ने मौके का फायदा उठाया और थैला चोरी कर लिया। पुलिस अब अन्य सीसीटीवी फुटेज खंगालकर बदमाशों की तलाश में जुटी है।
प्रधान संपादक

