Explore

Search

December 30, 2025 2:15 pm

नए साल से पहले पुलिस सख्त, बदमाशों पर कसी नकेल

बिलासपुर। नए साल के आगमन से पहले शहर में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने सख्त रुख अपना लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आपराधिक प्रवृत्ति के तत्वों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में कोनी और सिविल लाइन थाना पुलिस ने छह बदमाशों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही अन्य थाना क्षेत्रों में भी बदमाशों को बुलाकर सख्त चेतावनी दी गई है।


सिविल लाइन सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि नए साल का जश्न शहरवासी सुरक्षित और शांतिपूर्ण माहौल में मना सकें, इसके लिए पुलिस द्वारा व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में लगातार निगरानी रखी जा रही है और ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है, जो कानून-व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास कर सकते हैं। इसी दौरान शिकायत मिलने पर पुलिस ने रोहित कुमार पटेल (24) निवासी मगरपारा, चंचल मेहरा उर्फ चंचल भोई (32) निवासी कोड़ापुरी सकरी, जितेश नागदेव उर्फ जीतू (35) निवासी मसानगंज और संजय कोसले (24) निवासी मगरपारा को गिरफ्तार किया। इन सभी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।


कोनी क्षेत्र में भी कार्रवाई
कोनी क्षेत्र में भी पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की है। सीएसपी गगन कुमार (आईपीएस) ने बताया कि क्षेत्र में शांति भंग होने की आशंका और अपराध की रोकथाम के मद्देनजर पुलिस पूरी तरह सतर्क है। इसी दौरान सूचना मिली कि कुछ युवक आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हैं। सूचना के आधार पर कोनी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राकेश पाण्डेय (25) और प्रकाश ध्रुव (25), दोनों निवासी बाम्बे आवासपारा छोटी कोनी को पकड़ लिया। युवकों के खिलाफ भी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।


नए साल के जश्न पर कड़ी निगरानी
एसएसपी रजनेश सिंह ने कहा कि नए साल का जश्न लोग उत्साह और उल्लास के साथ मनाएं, इसके लिए पुलिस हरसंभव सुरक्षा व्यवस्था कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि शराब पीकर सड़कों पर उत्पात मचाने वालों और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर नजर रखने के लिए चौक-चौराहों पर विशेष रूप से पुलिस जवानों की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा जिन स्थानों पर नए साल के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, वहां साउंड सिस्टम को निर्धारित नियमों के अनुसार बजाने के निर्देश दिए गए हैं। निर्धारित समय और ध्वनि सीमा का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे नए साल का स्वागत जिम्मेदारी और शांति के साथ करें, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS