बिलासपुर। नाबालिग से दुष्कर्म के गंभीर मामले में थाने से फरार हुआ आरोपी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी पिछले चार महीने से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में छुपकर रह रहा था और लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था। पुलिस ने उसे प्रयागराज से गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है।

सीएसपी गगन कुमार (आईपीएस) ने बताया कि मोपका निवासी स्वरित सिंह ने क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था। आरोपी ने नाबालिग के साथ शारीरिक संबंध बनाए। इधर नाबालिग के अचानक लापता होने पर उसके परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नाबालिग को दस्तयाब किया और आरोपी स्वरित सिंह को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई के दौरान 15 अगस्त की सुबह आरोपी ने पुलिस की लापरवाही का फायदा उठाते हुए हथकड़ी निकालकर थाने से फरार हो गया। आरोपी के फरार होने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। वरिष्ठ अधिकारियों ने तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी लगातार अपने ठिकाने बदल रहा है, जिससे उसकी गिरफ्तारी में कठिनाई आ रही थी। तकनीकी साक्ष्य, मुखबिर तंत्र और संभावित ठिकानों के आधार पर पुलिस उसकी पतासाजी में जुटी रही। इसी बीच सूचना मिली कि आरोपी प्रयागराज में छुपकर रह रहा है। एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर एएसआई अशोक चौरसिया के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम प्रयागराज रवाना की गई। वहां स्थानीय पुलिस के सहयोग से दबिश देकर आरोपी स्वरित सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को प्रयागराज न्यायालय में पेश किया गया, जहां से प्रोडक्शन वारंट जारी किया गया। प्रोडक्शन वारंट मिलने के बाद आरोपी को बिलासपुर लाया गया। आरोपी को शनिवार को जेल दाखिल किया गया है।
प्रधान संपादक

