Explore

Search

January 20, 2026 5:27 am

मसाला दुकान में घुसा चोर, दो बाहर करते रहे निगरानी, ड्रायफ्रूट और नकदी ले उड़े

बिलासपुर। शनिचरी बाजार स्थित एक मसाले की दुकान में चोरों ने सुनियोजित तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम दिया। देर रात दुकान में घुसकर चोरों ने ड्रायफ्रूट और नकदी रकम पार कर दी। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें साफ दिख रहा है कि एक चोर दुकान के अंदर घुसा, जबकि उसके दो साथी बाहर खड़े होकर निगरानी करते रहे। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।


विनोब नगर निवासी संतोष वाधवानी (48) पेशे से व्यवसायी हैं और शनिचरी बाजार में उनकी मसाले की दुकान है। रोज की तरह बुधवार रात करीब 10 बजे वे दुकान बंद कर घर चले गए थे। गुरुवार सुबह जब वे दुकान पहुंचे तो देखा कि शटर ऊपर उठा हुआ है। शटर पूरी तरह खोलकर अंदर गए तो दुकान का नजारा देख उनके होश उड़ गए। सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था और गल्ले में रखी नकदी के साथ ही कीमती ड्रायफ्रूट गायब थे। व्यवसायी ने तत्काल दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की। फुटेज में साफ नजर आया कि एक युवक शटर उठाकर दुकान के अंदर घुसा और गल्ले व अन्य स्थानों की तलाशी लेकर नकदी व ड्रायफ्रूट समेटता रहा। इस दौरान बाहर दो युवक खड़े होकर आसपास पर नजर बनाए हुए थे, ताकि किसी के आने-जाने की भनक लगते ही अंदर मौजूद चोर को सतर्क किया जा सके। चोरी को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही संतोष वाधवानी ने कोतवाली थाने पहुंचकर चोरी की शिकायत दर्ज कराई और सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपा। फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान और तलाश में जुट गई है। पुलिस आसपास के अन्य सीसीटीवी कैमरों की भी जांच कर रही है, ताकि आरोपियों की आवाजाही और भागने के रास्ते का पता लगाया जा सके। इस घटना के बाद शनिचरी बाजार के व्यापारियों में भी चिंता का माहौल है। व्यापारियों का कहना है कि रात के समय बाजार क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जानी चाहिए, ताकि चोरी जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। पुलिस ने भी आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़कर चोरी गए सामान की बरामदगी की जाएगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS