Explore

Search

January 20, 2026 5:27 am

नशे में धुत्त युवक-युवती ने बीच सड़क किया हंगामा, वीडियो हुआ वायरल

बिलासपुर। कोनी थाना क्षेत्र के लोधीपारा रोड पर शराब के नशे में धुत्त युवक और युवती ने बीच सड़क जमकर हंगामा किया। दोनों के बीच हुए विवाद, मारपीट और आत्मघाती हरकतों का वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने बना लिया, जो अब इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना के दौरान सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित रहा।


तालापारा क्षेत्र में रहने वाले युवक और युवती शराब के नशे में लोधीपारा रोड होते हुए कोनी क्षेत्र पहुंचे थे। यहां युवती ने सड़क पर ही युवक से विवाद शुरू कर दिया और उस पर कई तरह के आरोप लगाते हुए थप्पड़ मारने लगी। युवक युवती को समझाने की कोशिश करता रहा, लेकिन विवाद और बढ़ता गया। युवक के साथ मौजूद एक थर्ड जेंडर ने भी युवती को शांत कराने का प्रयास किया। युवक-युवती की हरकतों को देखकर वहां मौजूद कुछ लोगों ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इसे लेकर युवक और युवती ने वीडियो बना रहे युवकों से भी हुज्जतबाजी की। इस दौरान साथ मौजूद थर्ड जेंडर ने वीडियो बना रहे युवकों को धमकाने की कोशिश की। जब युवकों ने पुलिस को सूचना देने की बात कही, तब वह शांत हुआ और दोनों को समझाने में जुट गया। विवाद के दौरान स्थिति तब और गंभीर हो गई, जब युवक अचानक बस के सामने आकर जान देने की कोशिश करने लगा। हालांकि बस की रफ्तार कम होने और समय पर लोगों की सतर्कता के चलते बड़ा हादसा टल गया। मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को सड़क से हटाकर किनारे किया, लेकिन इसके बाद भी वह युवती से उलझता रहा। इधर युवती का हंगामा भी लगातार जारी रहा। वह युवक को थप्पड़ मारती रही और पहले उसे मरने के लिए कहती रही। इसके बाद उसने खुद जान देने की धमकी दी और बीच सड़क पर आकर एक कार के सामने खड़ी हो गई। युवक और थर्ड जेंडर ने किसी तरह उसे सड़क से हटाया। इसके बावजूद युवती का हंगामा थमा नहीं और उसने वहां मौजूद लोगों पर भी आरोप लगाने शुरू कर दिए। घटना के चलते सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा। बाद में स्थानीय लोगों के समझाने पर स्थिति कुछ हद तक सामान्य हुई। फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS