Explore

Search

January 20, 2026 2:02 am

हिंदी विश्वविद्यालय में दो दिवसीय स्वास्थ्य जाँच शिविर का समापन

वर्धा, 23 दिसंबर।महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय स्वास्थ्य जाँच शिविर का समापन मंगलवार को कस्तूरबा सभागार में हुआ। शिविर का आयोजन 19 एवं 23 दिसंबर को किया गया, जिसमें विश्वविद्यालय के 200 से अधिक कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जाँच की गई।

शिविर के दौरान कर्मचारियों के कोलेस्ट्रॉल, ट्राइग्लिसराइड, बायोकेमिस्ट्री, रक्तचाप, रक्तशर्करा सहित अन्य आवश्यक परीक्षण किए गए। साथ ही आवश्यकता अनुसार औषधियां एवं स्वास्थ्य संबंधी परामर्श भी प्रदान किया गया।

इस अवसर पर ईएसआईसी की ओर से कर्मचारियों को उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं की जानकारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. हर्षवर्धन कांबळे ने दी। उन्होंने बताया कि बीमित व्यक्तियों को ईएसआईसी के माध्यम से चिकित्सा, बीमारी, विकलांगता, मातृत्व, आश्रित तथा अंत्येष्टि लाभ प्राप्त होते हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह योजना उन संस्थानों पर लागू होती है, जहां कर्मचारियों की संख्या 10 या उससे अधिक हो तथा अधिकतम वेतन सीमा 21,000 रुपये हो।

शिविर के आयोजन में कर्मचारी राज्य बीमा निगम, वर्धा की शाखा सहायक धरित्रि बोधिले का विशेष सहयोग रहा। शुक्रवार को की गई जाँच की रिपोर्ट आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्यरत कर्मचारियों को उपलब्ध कराई गई। उल्लेखनीय है कि ईएसआईसी द्वारा संचालित यह 239वां स्वास्थ्य शिविर था।

स्वास्थ्य जाँच के लिए नागपुर से आए कर्मचारी राज्य बीमा निगम के चिकित्सा अधिकारियों डॉ. हर्षवर्धन कांबळे, हर्षल कुमरे, रजत ढोबळे एवं धीरज ढोके के दल ने सेवाएं प्रदान कीं। शिविर की सफलता में विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी बी. एस. मिरगे, संजय उराडे सहित अन्य कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS