Explore

Search

January 19, 2026 10:28 pm

हिंदी विवि में सुफ्फाह इंग्लिश स्कूल के विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण

वर्धा, 11 दिसंबर।महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में शमा शिक्षण संस्था के अंतर्गत संचालित सुफ्फाह इंग्लिश स्कूल, बोरगांव मेघे के विद्यार्थियों नेको शैक्षणिक भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय के विभिन्न शैक्षणिक और रचनात्मक उपक्रमों की जानकारी प्राप्त की।

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने पराड़कर मीडिया लैब, गांधी हिल्स, स्वामी सहजानंद सरस्वती संग्रहालय तथा प्रदर्शनकारी कला विभाग का भ्रमण किया। पराड़कर मीडिया लैब में विद्यार्थियों को समाचार निर्माण की प्रक्रिया से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में समाचार प्रस्तुति की तकनीक से अवगत कराया गया। जनसंचार विभाग के अध्यक्ष प्रो. कृपाशंकर चौबे ने मीडिया समय एवं वर्धा दर्शन बुलेटिन के बारे में जानकारी दी। वहीं हेमंत दुबे और मिथिलेश राय ने समाचार संपादन की प्रक्रिया को समझाया।

प्रदर्शनकारी कला विभाग के अध्यक्ष डॉ. ओमप्रकाश भारती ने नाट्यशास्त्र की उत्पत्ति, नाटक के विकास तथा अभिनय की बारीकियों पर विद्यार्थियों से संवाद किया। स्वामी सहजानंद सरस्वती संग्रहालय की जानकारी संग्रहालय प्रभारी डॉ. अमित विश्वास ने दी। विश्वविद्यालय की अकादमिक गतिविधियों, विशेष पाठ्यक्रमों और अन्य उपक्रमों की जानकारी जनसंपर्क अधिकारी बी. एस. मिरगे ने प्रदान की।

इस शैक्षणिक भ्रमण में सुफ्फाह इंग्लिश स्कूल की शिक्षिका शिरीन एस. बेग, श्रृतिका जयपुरकर, अमीर अली अजानी सहित 30 से अधिक विद्यार्थियों ने सहभागिता की।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS