Explore

Search

January 26, 2026 2:12 pm

एसएसपी ने की खुलकर प्रशंसा: बिलासपुर पुलिस ने हत्या की जटिल गुत्थी सुलझाकर दिखाया शानदार दम

एसएसपी रजनेश सिंह ने टीम को बधाई देते हुए नकद पुरस्कार देने की घोषणा की

छत्तीसगढ़ ।जिले के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में मिली जली हुई लाश के सनसनीखेज मामले का खुलासा कर बिलासपुर पुलिस की टीम ने अपने अथक परिश्रम पेशेवर दक्षता और सूझबूझ का उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया है। थाना प्रभारी किशोर केवट तथा सीएसपी सिविल लाइन निमितेश परिहार के नेतृत्व में पुलिस ने जिस तरह संगठित सटीक और धैर्यपूर्ण तरीके से काम किया उसने पूरे प्रकरण को सुलझाने में निर्णायक भूमिका निभाई।

शुरुआत में जली हुई अज्ञात डेड बॉडी की पहचान करना पुलिस के सामने बड़ी चुनौती थी। टीम ने तकनीकी साधनों और मानव-खुफिया तंत्र ह्यूमन इंटेलीजेंस का बेहतर तालमेल बनाते हुए पीड़ित की पहचान सुनिश्चित की। इसके बाद मुखबिर सूचना तंत्र के आधार पर कई संदिग्धों की गहन छानबीन की गई। पुलिस टीम ने आरोपियों पर लगातार नजर रखते हुए साक्ष्यों को मजबूत किया और उचित समय पर उन्हें हिरासत में लिया।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस द्वारा की गई सिलसिलेवार वैज्ञानिक और पेशेवर पूछताछ ने पूरे आपराधिक घटनाक्रम की परतें खोल दीं। आरोपियों की पहचान, घटना का मकसद और वारदात का पूरा क्रम स्पष्ट हो गया, जिससे मामला पूरी तरह उजागर हो सका।

इस सफलता पर एसएसपी रजनेश सिंह ने पुलिस टीम की खुलकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि जिस मेहनत प्रतिबद्धता और सामंजस्य के साथ बिलासपुर पुलिस ने इस जघन्य अपराध को सुलझाया है, वह पूरे जिले के लिए गौरव की बात है। एसएसपी ने टीम को बधाई देते हुए नकद पुरस्कार देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इसी सक्रियता संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई की गति को बनाए रखते हुए अन्य मामलों की जांच भी की जानी चाहिए ताकि बिलासपुर की जनता को समय पर न्याय मिल सके और अपराधियों में कानून का भय कायम रहे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS