बिलासपुर। रतनपुर थाना क्षेत्र के भैंसझार गांव से जुड़ी एक गंभीर घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया है। गांव के पूर्व उपसरपंच और किसान सूर्य प्रकाश बघेल की लाश शुक्रवार सुबह जंगल की झाड़ियों के बीच संदिग्ध परिस्थितियों में मिली। घटना सामने आने के बाद पुलिस मामले को हत्या की आशंका के आधार पर जांच कर रही है और हत्यारों की तलाश भी शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय सूर्य प्रकाश बघेल गांव के किसान थे और पिछले पंचवर्षीय कार्यकाल में उपसरपंच के पद पर भी रहे। परिजनों के मुताबिक बुधवार की सुबह वे रोज की तरह घर से खेत की ओर निकले थे, लेकिन उसके बाद उनका कोई पता नहीं चला। दिनभर खोजबीन के बाद भी जब सूर्य प्रकाश घर नहीं लौटे तो परिजन चिंतित हो उठे। आसपास के ग्रामीणों ने भी उनकी तलाश की, लेकिन दो दिनों तक वे लापता ही रहे।
शुक्रवार की सुबह गांव के कुछ लोग जंगल की ओर गए, जहां झाड़ियों के बीच उन्हें एक शव दिखाई दिया। पास जाकर देखने पर उन्होंने सूर्य प्रकाश बघेल की पहचान की और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर रतनपुर पुलिस पहुंची और पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर जांच प्रारंभ की। प्रारंभिक जांच में पुलिस को शव पर चोटों के निशान मिले, जिसके आधार पर हत्या की आशंका मजबूत मानी जा रही है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल के पास किसी तरह का अहम सुराग नहीं मिला है। इसी वजह से पुलिस उन हत्यारों की खोज में जुटी है जिनके द्वारा इस वारदात को अंजाम दिया गया हो सकता है। पुलिस टीम जंगल के भीतर तलाशी अभियान चला रही है। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है, जो घटनास्थल से सबूत जुटा रही है।
सूर्य प्रकाश के अचानक गायब होने और फिर इस तरह मौत मिलने से गांव में शोक और भय का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि सूर्य प्रकाश शांत स्वभाव के व्यक्ति थे और उनकी किसी से कोई दुश्मनी की जानकारी नहीं है। परिजनों ने भी किसी पुरानी रंजिश से इंकार किया है, हालांकि उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग की है।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कई पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है। आसपास के संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है और सूर्य प्रकाश की हाल की गतिविधियों को भी खंगाला जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारणों पर अधिक स्पष्टता मिलने की उम्मीद है।
फिलहाल पुलिस हत्या की आशंका के तहत विभिन्न कोणों से जांच कर रही है और जल्द ही हत्यारों तक पहुंचने का दावा कर रही है।
प्रधान संपादक





