चपोरा केंद्र सहित तीन उचित मूल्य दुकानें अनियमितताओं पर निलंबित
बिलासपुर। कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में धान खरीदी एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली पीडीएस की निगरानी को लेकर प्रशासन सक्रिय है। पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए लगातार निरीक्षण किए जा रहे हैं। इसी क्रम में चपोरा धान खरीदी केंद्र तथा कोटा व तखतपुर क्षेत्र की तीन शासकीय उचित मूल्य दुकानों में अनियमितताएं पाए जाने पर कार्रवाई की गई है।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि केंद्र से 100 नग शासकीय बारदाना एक किसान द्वारा अपने निजी वाहन में बाहर ले जाया जा रहा था। मामले की प्राथमिक जांच सहकारिता विस्तार अधिकारी कोटा और खाद्य निरीक्षक कोटा द्वारा की गई। जांच में ग्राम सेमरा के किसान हनुमान प्रसाद, पिता जगन्नाथ प्रसाद ने बताया कि 08 दिसंबर को धान विक्रय हेतु निर्धारित अपने टोकन के लिए बारदाने की आवश्यकता होने पर उन्होंने केंद्र के चौकीदार संजय यादव से बारदाना ले लिया था। इस संबंध में केंद्र से भी इसकी पुष्टि की गई।
इसके अतिरिक्त सार्वजनिक वितरण प्रणाली में गंभीर लापरवाही पाए जाने पर तीन उचित मूल्य दुकानों को भी निलंबित किया गया है।
पुडु उचित मूल्य दुकान (कोटा):
खाद्यान्न वितरण में अनियमितता, उपभोक्ताओं का ई-केवाईसी नहीं कराने, अक्टूबर माह का डीडी जमा नहीं करने तथा पीडीएस बारदाना प्रदाय नहीं करने के कारण निलंबन।
मिट्ठू नवागांव उचित मूल्य दुकान (कोटा):
15 नवंबर तक खाद्यान्न वितरण नहीं करने और ई-केवाईसी में उदासीनता पर निलंबित। जरौंधा उचित मूल्य दुकान (तखतपुर): समय पर खाद्यान्न वितरण नहीं करने और ई-केवाईसी कार्य में लापरवाही के लिए निलंबित।
केंद्र में अनियमितता पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से खरीदी फड़ प्रभारी, बारदाना प्रभारी और चौकीदार को निलंबित कर दिया गया है।प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसानों को धान बेचने में किसी प्रकार की परेशानी न हो तथा किसी भी तरह की अनियमितता पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि उपभोक्ताओं एवं किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं और अनियमितता करने वालों पर तत्काल कार्रवाई जारी रहेगी।
प्रधान संपादक





