Explore

Search

December 3, 2025 10:52 pm

बिलासपुर रेंज की अपराध समीक्षा बैठक में आईजी ने अवैध शराब, जुआ-सट्टा और गंभीर अपराधों पर सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

छस्त्तीसगढ़ बिलासपुर ।लंबित प्रकरणों के त्वरित निराकरण तथा कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से आईजी रेंज डॉ. संजीव शुक्ला ने संभाग के  सभी पुलिस अधीक्षकों की अपराध समीक्षा बैठक ली। बैठक में वर्ष 2023, 2024 और 2025 के आपराधिक आंकड़ों की बिंदुवार समीक्षा की गई तथा आगामी लक्ष्यों को स्पष्ट रूप से निर्धारित किया गया।

बैठक के दौरान आईजी ने 31 दिसम्बर 2025 के पूर्व थानों में लंबित अपराध मर्ग चालान शिकायतें और विभागीय जांचों का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने गंभीर प्रकृति के मामलोंविशेषकर महिलाओं और बच्चों से संबंधित अपराधों में तत्परता से विधिसम्मत कार्रवाई करने पर बल दिया।

आईजी डॉ. शुक्ला ने नवीन कानून व्यवस्था से जुड़े विभिन्न ऑनलाइन पोर्टलों ई-साक्ष्य, ई-सम्मस नेटग्रिड, क्राइमेक समन्वय पोर्टल आई.ओ. मितान तथा एनसीसीआरपी पोर्टल पर जिलों द्वारा की जा रही प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने इन पोर्टलों पर लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा कर अद्यतन डेटा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

अवैध गतिविधियों पर प्रभावी रोकथाम के लिए आईजी ने अवैध शराब की मांग एवं सप्लाई पर सतत निगरानी रखने और इसकी बिक्री को पूर्णतः प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए। साथ ही संगठित जुआ-सट्टा पर कड़ा अंकुश लगाने तथा अभ्यस्त अपराधियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाने को कहा।

बीट पुलिसिंग की समीक्षा करते हुए उन्होंने थाना क्षेत्रों में बीट सिस्टम को प्रभावी रूप से लागू करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही लंबित पासपोर्ट एवं चरित्र सत्यापन प्रकरणों को भी वर्ष समाप्ति के पूर्व निपटाने को कहा।

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए कड़े कदम उठाने, पशु तस्करी तथा आबकारी एवं एनडीपीएस से संबंधित मामलों में जब्त वाहनों को राजसात कराने की प्रक्रिया तेज करने के निर्देश भी दिए गए। संपत्ति संबंधी अपराधों में त्वरित रिपोर्ट दर्ज कर शत-प्रतिशत बरामदगी सुनिश्चित करने पर बल दिया गया। चोरी के मामलों में विशेष टीम बनाकर त्वरित कार्रवाई करने को कहा गया।

आईजी ने जिलों को प्रतिबंधात्मक कार्रवाइयों में वृद्धि के निर्देश दिए तथा जप्त मादक पदार्थों का 31 दिसम्बर 2025 से पूर्व नियमानुसार नष्टीकरण सुनिश्चित करने को कहा।

बैठक में उन्होंने पुलिस बल में अनुशासन को सर्वोपरि बताते हुए कहा कि किसी भी अनुशासनहीनता पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। नगर पुलिस अधीक्षक अनुविभागीय अधिकारी को अधिक जिम्मेदार बनाते हुए नियमित टास्क सौंपने तथा राजपत्रित अधिकारियों द्वारा अधीनस्थ थानों की प्रतिदिन मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।

समीक्षा बैठक में एसएसपी बिलासपुर रजनेश सिंह एसपी रायगढ़ दिव्यांग पटेल, एसपी कोरबा सिद्धार्थ तिवारी एसपी सारंगढ़-बिलाईगढ़ अंजनेय वार्ष्णेय एसपी जीपीएम सुरजन राम भगत एसपी सक्ती प्रफुल्ल ठाकुर एएसपी जांजगीर-चाम्पा उमेश कश्यप एएसपी मुंगेली नवनीत कौर छाबड़ा, तथा रेंज कार्यालय से एएसपी मधुलिका सिंह उपस्थित रहीं।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS