जशपुर ,03 दिसंबर 2025।छत्तीसगढ़ में धान खरीदी सीजन शुरू होते ही सरहदी राज्यों से अवैध धान तस्करी का खेल फिर तेज हो गया है। ऐसे मामलों पर रोक लगाने के लिए जशपुर पुलिस व जिला प्रशासन लगातार मुस्तैद है। इसी क्रम में बुधवार तड़के कोतवाली जशपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए 120 क्विंटल अवैध धान से भरी चार पिकअप गाड़ियों को पकड़ने में सफलता हासिल की। जब्त धान की अनुमानित कीमत करीब तीन लाख रुपये बताई गई है।
ग्रामीण रास्ते से ला रहे थे धान, चारों ड्राइवर गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह करीब चार बजे कोतवाली पुलिस टीम पैट्रोलिंग पर थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम गलौंडा के ग्रामीण मार्ग से अवैध रूप से झारखंड के चैनपुर से धान लोड कर चार पिकअप वाहन जशपुर की ओर लाए जा रहे हैं। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशि मोहन सिंह के निर्देश पर पुलिस टीम ने तत्काल नाकाबंदी की।

कुछ ही देर बाद संदिग्ध वाहन क्रमांक CG14-MU-9347, JH01-FG-8689, JH01-FC-816 और JH01-FC-7695 मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घेराबंदी कर सभी वाहनों को रोक लिया। पूछताछ में पहला वाहन चला रहे जीत वाहन निवासी भागलपुर, जशपुर ने अपनी पहचान बताई। अन्य तीन वाहनों के ड्राइवर विकास कुमार चंदन कुमार और रोहित रौतिया सभी निवासी चैनपुर, जिला गुमला झारखंड पाए गए। चारों ने स्वीकार किया कि वे धान को झारखंड से जशपुर जिले में एक राइस मिल के लिए ला रहे थे।
पुलिस द्वारा वैध दस्तावेज मांगे जाने पर कोई भी चालक कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। जिसके बाद चारों पिकअप वाहन व उसमें लदा कुल 120 क्विंटल धान जप्त कर, आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन को सौंप दिया गया।
जशपुर पुलिस अब तक 420 क्विंटल अवैध धान पकड़ चुकी

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस सरहदी क्षेत्रों में अवैध धान की आमद रोकने के लिए लगातार चेकिंग, पैट्रोलिंग और मुखबिर तंत्र को सक्रिय रखे हुए है। इसके पहले भी थाना लोदाम, कुनकुरी व पंडरापाठ क्षेत्र में पांच ट्रक, तीन पिकअप और एक ऑटो सहित कुल 420 क्विंटल अवैध धान पकड़ा जा चुका है, जिसकी कीमत लगभग 10 लाख 50 हजार रुपये है।उन्होंने कहा कि अवैध धान तस्करी पर रोक लगाने जशपुर पुलिस की कार्रवाई आगे भी इसी तरह जारी रहेगी।
प्रधान संपादक

