Explore

Search

January 19, 2026 10:28 pm

जेंडर संवेदनशीलता एवं सम्मान विषयक कार्यशाला का शुभारंभ

महाराष्ट्र वर्धा, 02 दिसंबर 2025। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में कार्यस्थल पर जेंडर संवेदनशीलता एवं सम्मान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 01 से 03 दिसंबर तक तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन ग़ालिब सभागार में किया गया। कार्यशाला में शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने सहभागिता की।

कार्यशाला का शुभारंभ 01 दिसंबर को शिक्षकों के लिए आयोजित सत्र के साथ हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली विश्वविद्यालय की विधि संकाय की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. शिवानी वर्मा ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने अधिनियम के प्रावधानों, प्रक्रियाओं और कार्यस्थल पर होने वाली घटनाओं का उल्लेख करते हुए संस्थानों की जिम्मेदारियों पर प्रकाश डाला।

सेवाग्राम अस्पताल के रोगनिदान विज्ञान विभाग की निदेशक एवं विभागाध्यक्षा डॉ. अनुपमा गुप्ता ने अपने विशिष्ट वक्तव्य में प्रस्तुति के माध्यम से जेंडर संवेदनशीलता की परिभाषा, नियमों और व्यवहारगत आवश्यकताओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से जेंडर-समवेदी कार्यस्थल बनाए रखने का आह्वान किया।

उद्घाटन कार्यक्रम का आभार व्यक्त करते हुए परीक्षा नियंत्रक एवं कार्यकारी कुलसचिव डॉ. सुरेंद्र गादेवार ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के प्रति जागरूकता बढ़ाना समय की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कार्यस्थल पर समानता और सम्मान की भावना सभी के लिए अनिवार्य है।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। संचालन गांधी एवं शांति अध्ययन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. मनोज कुमार राय ने किया। डॉ. शिवानी वर्मा का स्वागत डॉ. सुरेंद्र गादेवार ने तथा डॉ. अनुपमा गुप्ता का स्वागत सहायक कुलसचिव विनोद वैद्य ने किया। कुलगीत एवं राष्ट्रगान की प्रस्तुति प्रदर्शनकारी कला विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. तेजस्वी एच. आर. एवं समूह द्वारा की गई। आयोजन में परिसर विकास विभाग की सहायक संगीता मालवीय ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

विद्यार्थियों के लिए 28 नवंबर को ‘जेंडर संवेदनशीलता एवं सम्मान’ विषय पर पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन कस्तूरबा सभागार में किया गया। पोस्टरों की प्रदर्शनी साहित्य विद्यापीठ में लगाई गई, जिसका उद्घाटन डॉ. शिवानी वर्मा एवं डॉ. अनुपमा गुप्ता ने किया। प्रदर्शनी में अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष एवं अध्यापक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कर्मचारियों हेतु कार्यशाला 02 दिसंबर को तथा शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों के लिए 03 दिसंबर को आयोजित की गई।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS