Explore

Search

January 19, 2026 10:28 pm

गैरेज संचालक और आटो ड्राइवर के घर चोरी, नाबालिग और युवक गिरफ्तार

बिलासपुर। सरकंडा पुलिस ने आटो ड्राइवर और गैरेज संचालक के घर चोरी के मामले का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मामले में एक नाबालिग और युवक को गिरफ्तार किया है। युवक से चोरी के सामान जब्त कर लिया गया है।

सरकंडा के खमतराई तीनपुलिया के पास रहने वाले प्रकाश यादव(25) गैरेज संचालक हैं। वे 10 नवंबर को अपनी पत्नी के साथ कमरे में सो रहे थे। इस दौरान वे कमरे की खिड़की का दरवाजा बंद करना भूल गए थे। सुबह जब वे जागे तो उनकी पत्नी नंदनी यादव के पर्स से छह हजार रुपये और सोने का मंगलसूत्र व दो मोबाइल गायब था। इसी तरह आटो ड्राइवर लालाराम केंवट ने पुलिस को बतायास कि वे पांच अक्टूबर को मकान में ताला लगाकर आटो चलाने के लिए गए थे। इस दौरान उनके किराएदार भद्दू सिंह, करण सिंह और अशोक नायक भी अपने काम पर गए थे। शाम करीब सात बजे जब वे आए तो मकान का ताला टूटा था। ताला तोड़कर घुसे चोरों ने आटो ड्राइवर के घर से सात हजार रुपये पार कर दिए थे। उनके घर पर किराए पर रहने वाले भद्दू सिंह के कमरे से पांच हजार रुपये, मोबाइल, सोने की नथनी, सोने का लाकेट, चांदी की चूड़ी गायब थे। दोनों मामलों में पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। मामले में खमतराई में रहने वाले शिवराज यादव(23) व एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित युवक को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है। वहीं, नाबालिग को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया है।
चाेरों के पकड़े जाने पर लिखाई रिपोर्ट
खमतराई में चोरी के बाद गैरेज संचालक और आटो ड्राइवर ने पुलिस को सूचना दी थी। इस दौरान उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई। इधर पुलिस की टीम संदिग्धों की तलाश कर रही थी। तभी पता चला कि एक नाबालिग चोरी के जेवर बेचने की फिराक में था। सूचना पर पुलिस ने संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसमें चोरी का पर्दाफाश हो गया। पुलिस ने नाबालिग और उसके साथी को पकड़कर पूछताछ की। इसमें दोनों मामलों का पर्दाफाश हो गया। अब चोरी के जेवर और मोबाइल के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS